क्रिकेट ड्रामा: मुस्ताफिजुर रहमान पर बैन के बाद बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। पेसर मुस्ताफिजुर रहमान पर बैन के बाद अब बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार को ऐलान किया था कि लिटन दास की कप्तानी वाली टीम 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। बीसीबी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को इसका कारण बताया था।

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 से पहले मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया। बताया गया कि यह फैसला बीसीसीआई के निर्देश के बाद लिया गया। केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए न सिर्फ भारत दौरे से इनकार किया, बल्कि अब आईपीएल 2026 के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है।

बांग्लादेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीसीसीआई के निर्देश पर स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किया गया, जिसका कोई स्पष्ट और तर्कसंगत कारण सामने नहीं आया है। इस फैसले से बांग्लादेश की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। आदेश को जनहित में और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ जारी किया गया है।