तिलक वर्मा को बड़ा झटका: सर्जरी के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को चैंपियन बनाने वाले तिलक वर्मा की सर्जरी हुई है, जिसके चलते उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होनी है। एशिया कप फाइनल में तिलक ने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली थी।

7 जनवरी की सुबह राजकोट में नाश्ता करने के बाद तिलक वर्मा को शरीर के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी।

उस समय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में मौजूद थे। BCCI के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत गोकुल अस्पताल ले जाया गया।

जांच और स्कैन में सामने आया कि तिलक को टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या हुई थी, जिसमें अचानक अत्यधिक दर्द होता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बिना देरी किए सर्जरी करने का फैसला लिया।

तिलक की सर्जरी सफल रही है।

BCCI अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद सर्जरी का निर्णय लिया गया था। फिलहाल तिलक की हालत स्थिर है और वे ठीक हैं। मेडिकल पैनल से चर्चा के बाद उनकी रिकवरी और मैदान पर वापसी को लेकर आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

यही टीम टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलेगी

न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम को ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी बरकरार रखा गया है। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबले से होगी। इसी दिन भारतीय टीम अपना पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में USA के खिलाफ खेलेगी।

टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा, जबकि फाइनल का वेन्यू बाद में घोषित किया जाएगा।