यश की टॉक्सिक का धांसू टीजर रिलीज, ‘धुरंधर 2’ को टक्कर तय!

केजीएफ और केजीएफ 2 से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाले कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश जल्द ही गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म से उनका हैट लगाए पहला लुक सामने आते ही फैंस इसकी एक झलक देखने के लिए बेताब हो गए थे।

8 जनवरी को अपने जन्मदिन के खास मौके पर यश ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज कर दिया है। साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल इस टीजर को देखकर इतना तय है कि 19 मार्च को रिलीज होने वाली धुरंधर-2 के मेकर्स की टेंशन जरूर बढ़ने वाली है। करीब 2 मिनट 51 सेकंड का यह टीजर इतना दमदार है कि शुरू से अंत तक नजरें स्क्रीन से हटाना मुश्किल हो जाता है।

एक डायलॉग ने लूट ली पूरी लाइमलाइट

गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी टॉक्सिक का पहला टीजर केवीएन प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे महज 2 घंटे में ही 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। टीजर की शुरुआत एक माफिया गैंग के क्रिमेशन ग्राउंड से होती है, जहां किसी की मौत पर मातम मनाया जा रहा होता है। तभी अचानक माहौल बदल जाता है और वहां अफरा-तफरी मच जाती है।

इसके बाद सभी की नजरें एक कार पर टिक जाती हैं, लेकिन काफी देर तक उसमें से कोई बाहर नहीं आता। कार के अंदर के कुछ बोल्ड सीन्स के बाद मेकर्स यश के किरदार की एंट्री कराते हैं। बड़े कोट, हाथ में सिगार, भारी-भरकम बंदूक, बढ़ी दाढ़ी और दमदार हेयरस्टाइल में यश का स्वैग देखते ही बनता है। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘राया’ है, जो माफिया की दुनिया का मास्टरमाइंड बताया गया है।

टीजर का सबसे बड़ा हुक पॉइंट यश का डायलॉग है—‘डैडी इज होम’। इस एक लाइन ने ही पूरे टीजर की लाइमलाइट लूट ली है और फैंस को सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है।

‘धुरंधर-2’ के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें

अब तक माना जा रहा था कि धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद उसका अगला पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगा। लेकिन टॉक्सिक के टीजर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स देखकर साफ है कि इस स्पाई थ्रिलर के लिए राह आसान नहीं होने वाली।

खास बात यह है कि टॉक्सिक और धुरंधर-2 दोनों ही फिल्में 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। टॉक्सिक पहले से ही पांच भाषाओं में रिलीज की जा रही है, जबकि धुरंधर की सफलता को देखते हुए इसके मेकर्स ने भी इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज करने का ऐलान किया है।

ऐसे में मार्च 2026 में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। अब दर्शकों का फैसला ही तय करेगा कि इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है।