थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है। यह फिल्म इसी महीने की 9 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत में आई कुछ मुश्किलों के चलते अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
मलेशियाई डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मलिक स्ट्रीम्स कॉर्पोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी है। पोस्ट में बताया गया है कि फिल्म की रिलीज को “अनएक्सपेक्टेड सरकमस्टेंस” यानी असंभावित परिस्थितियों के कारण टालना पड़ा है।
कंपनी ने अपने बयान में लिखा, “हम इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदों, उत्साह और भावनाओं को पूरी तरह समझते हैं। यह फैसला हमारे लिए भी आसान नहीं था। नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द की जाएगी। तब तक हम आप सभी से धैर्य और लगातार मिल रहे प्यार के लिए अनुरोध करते हैं। आपका अटूट समर्थन पूरी ‘जन नायकन’ टीम के लिए सबसे बड़ी ताकत है।”
सर्टिफिकेट को लेकर फंसा मामला
फिल्म की रिलीज में यह देरी सर्टिफिकेशन को लेकर चल रहे तनावपूर्ण गतिरोध के बीच सामने आई है। बुधवार को मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज से जुड़े मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को फिल्म की समीक्षा के लिए एक नई समिति गठित करने का निर्देश दिया।
निर्माताओं ने अदालत का रुख तब किया, जब एक महीने पहले फिल्म सबमिट किए जाने के बावजूद उसे सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया। इससे पहले CBFC ने 19 दिसंबर को फिल्म में कुछ कट लगाने और संवादों को म्यूट करने का सुझाव दिया था।
अब सभी की नजरें कोर्ट के फैसले और CBFC की नई समीक्षा प्रक्रिया पर टिकी हैं, जिसके बाद ही ‘जन नायकन’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा।