केदारनाथ मंदिर से व्हाइट हाउस तक… जम्मू में दिखेंगे 14 विश्वप्रसिद्ध स्मारक

फ्रांस का एफिल टावर, मिस्र का ग्रेट स्फिंक्स ऑफ गीजा, अमेरिका का व्हाइट हाउस और इटली का कोलोसियम देखने के लिए अब विदेश जाने या भारी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर, आगरा के ताज महल और गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सहित दुनिया के 14 प्रसिद्ध स्मारक अब जम्मू में ही देखने को मिलेंगे।

इसके लिए लोगों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। जम्मू के भगवती नगर में वंडर पार्क का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की 40 फीट ऊंची प्रतिमा सहित कई स्मारकों का आधे से अधिक निर्माण पूरा हो चुका है। पार्क के मार्च–अप्रैल तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है।

यह वंडर पार्क श्री अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर से मात्र 400 मीटर की दूरी पर बनाया जा रहा है। इसका निर्माण जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दिल्ली की एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से आए कारीगर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। स्थानीय विधायक अरविंद गुप्ता ने बताया कि पार्क के निर्माण पर करीब नौ करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पार्क में जिन प्रमुख स्मारकों का निर्माण किया जा रहा है, उनमें ग्रेट स्फिंक्स ऑफ गीजा (मिस्र), अंगकोर वाट मंदिर (कंबोडिया), एफिल टावर (फ्रांस), कोलोसियम (इटली), व्हाइट हाउस (यूएसए), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात), ताज महल (उत्तर प्रदेश), केदारनाथ मंदिर (उत्तराखंड), अखनूर किला (जम्मू), क्रीमची मंदिर (ऊधमपुर) और रियासी जिले का रेलवे आर्च ब्रिज शामिल हैं।

देश-दुनिया के प्रसिद्ध स्मारकों के साथ इस पार्क में जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की भी झलक देखने को मिलेगी। यहां ऊधमपुर का क्रीमची मंदिर, अखनूर किला और रियासी में बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का स्मारक भी आकर्षण का केंद्र होगा।