मद्रास हाईकोर्ट ने ‘Jana Nayagan’ पर सुनाया बड़ा फैसला

सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर चले हाई-स्टेक ड्रामे के बाद मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को अभिनेता विजय की फिल्म ‘जना नायगन’ के लिए UA सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया। यह फिल्म विजय की आखिरी फिल्म बताई जा रही है, जिसके बाद वह पूरी तरह से अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आवश्यक बदलाव किए जाने के बाद सर्टिफिकेट जारी किया जाए। फिल्म ‘जना नायगन’ की मूल रिलीज डेट 9 जनवरी तय थी। सुनवाई के दौरान मद्रास हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की शिकायतों पर ध्यान देना एक खतरनाक परंपरा बनती जा रही है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि ‘जना नायगन’ के खिलाफ की गई शिकायत सुनियोजित प्रतीत होती है।

मद्रास हाई कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म को दोबारा CBFC की रिव्यू पैनल के पास नहीं भेजा जाएगा। कोर्ट ने बुधवार, 7 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और शुक्रवार को मामले की सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टालने का फैसला किया।

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस KVN प्रोडक्शंस ने कोर्ट का रुख किया था, क्योंकि फिल्म को एक महीने से अधिक समय पहले सबमिट करने के बावजूद CBFC से सर्टिफिकेट नहीं मिला था। 19 दिसंबर को बोर्ड ने कुछ दृश्यों में कट लगाने और कुछ डायलॉग म्यूट करने के सुझाव दिए थे, जिनका पालन किए जाने का दावा मेकर्स ने किया।

बुधवार देर रात मेकर्स ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक बयान जारी कर फिल्म की रिलीज टाले जाने की जानकारी दी। बयान में कहा गया कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण 9 जनवरी को रिलीज होने वाली ‘जना नायगन’ को फिलहाल स्थगित किया गया है। मेकर्स ने दर्शकों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि नई रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी।

फिल्म के पोस्टपोन होते ही टिकटों का रिफंड भी शुरू कर दिया गया। यूके डिस्ट्रीब्यूटर अहिंसा एंटरटेनमेंट ने इसकी पुष्टि की। थिएटर मालिकों के अनुसार, ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले दर्शकों को ऑटोमैटिक रिफंड मिलेगा, जबकि काउंटर से टिकट खरीदने वाले दर्शक थिएटर जाकर रिफंड ले सकते हैं।

कोर्ट की कार्यवाही के अनुसार, CBFC के सदस्यों ने शुरुआत में फिल्म में दिखाए गए अत्यधिक हिंसक दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा कुछ दृश्यों में डिफेंस एम्बलम के कथित इस्तेमाल को लेकर स्पष्टीकरण और आधिकारिक अनुमति की मांग की गई थी। इन्हीं आपत्तियों के चलते फिल्म के सर्टिफिकेशन में देरी हुई।

प्रोड्यूसर्स द्वारा कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, हिंसा से जुड़े कट्स के बाद 22 दिसंबर 2025 को उन्हें सूचित किया गया था कि फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया जाएगा। एच. विनोद के निर्देशन में बनी ‘जना नायगन’ में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियामणि और नारायण अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।