भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटंबी स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं।
कोहली पिछले साल के अंत तक शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक और 1 शतक लगाया। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली (131, 77) ने बल्ले से आग उगली। कोहली इसी फॉर्म को नए साल में जारी रखना चाहेंगे।
तोड़ सकते तेंदुलकर कर रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में विराट के पास इतिहास रचने का मौका है। इतना ही नहीं उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड है। विराट कोहली वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने से सिर्फ 94 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 33 पारियों में 55.23 के औसत से 1657 रन बनाए हैं।
इस दौरान कोहली ने छह शतक और नौ अर्धशतक जड़े। सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 पारियों में 46.05 के औसत से 1750 रन बनाए थे, जिनमें पांच शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। वीरेंद्र सहवाग न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 23 पारियों में 52.59 के औसत से 1157 रन बनाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर - 1750 रन
विराट कोहली - 1657 रन
वीरेंद्र सहवाग - 1157 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1118 रन
सौरव गांगुली - 1079 रन
एक और रिकॉर्ड पर नजर
विराट कोहली अपने शानदार वनडे करियर में कुछ और उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन पूरे करने से वे सिर्फ 25 रन दूर हैं। कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर सभी फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से वे सिर्फ 42 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक सभी फॉर्मेट में 556 मैचों में 52.58 के औसत से 27975 रन बनाए हैं, जिनमें 84 शतक और 145 अर्धशतक शामिल हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर: 34357 रन
कुमार संगाकार: 28016 रन
विराट कोहली: 27975 रन
रिकी पोंटिंग: 27483 रन
सनथ जयसूर्या: 25957 रन