शनिवार दोपहर भुवनेश्वर से राउरकेला आ रही इंडिया वन एयर की 9 सीटर सेसना ग्रैंड कारवां EX विमान में उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना दी और सूझबूझ दिखाते हुए दोपहर करीब 1.40 बजे जलदा कंसर क्षेत्र के गड़िया टोली गांव के पास एक खेत में आपात लैंडिंग कराई।
लैंडिंग के दौरान विमान का दाहिना विंग पास के एक पेड़ की डाल से टकरा गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद विमान जमीन से टकराते हुए करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के तुरंत बाद गड़िया टोली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई।
इस हादसे में विमान के पायलट कैप्टन नवीन कडंगा (PIC), फर्स्ट ऑफिसर कैप्टन तरुण श्रीवास्तव सहित यात्री सुशांत कुमार विश्वाल, अनिता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल घायल हुए हैं। सभी को राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही ATC ने जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया। इसके बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने स्थिति का जायजा लिया, जबकि डीआईजी ब्रजेश राय भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
सूत्रों के अनुसार यह विमान ‘इंडिया वन एयर’ सेवा के तहत भुवनेश्वर से राउरकेला की नियमित उड़ान पर था। दोपहर करीब 1.18 बजे विमान का संपर्क कोलकाता एटीसी के रडार से अस्थायी रूप से टूट गया था, जिसके बाद सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को हादसे का कारण माना जा रहा है।