रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ महीने बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। सिनेमाघरों में रिलीज हुए फिल्म को 39 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इसकी कमाई की रफ्तार लगातार बनी हुई है।
बीच में ‘इक्कीस’ और प्रभास की ‘द राजा साब’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस के शिखर से हिला नहीं सकी। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक महीना पूरा करने के बाद भी दर्शकों की पकड़ नहीं छोड़ी है। अब सवाल है कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है और इसका अगला टारगेट कौन-सी फिल्म है।
1300 करोड़ क्लब के बेहद करीब ‘धुरंधर’
पहले दिन दुनियाभर में 32 करोड़ की ओपनिंग करने वाली ‘धुरंधर’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उम्मीद से कहीं आगे निकल चुकी यह फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ अब तक वर्ल्डवाइड 1284.53 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यानी 1300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए इसे सिर्फ 16 करोड़ रुपये और चाहिए। फिल्म पहले ही RRR को पीछे छोड़ चुकी है। अगर यह 1300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है, तो इसका अगला लक्ष्य अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ होगी, जिसने ओवरसीज मार्केट में 272.25 करोड़ की कमाई की है।
कौन रोक पाएगा ‘धुरंधर’ का तूफान?
प्रभास की ‘द राजा साब’ से उम्मीद की जा रही थी कि वह ‘धुरंधर’ की रफ्तार पर ब्रेक लगाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब निगाहें 23 जनवरी को रिलीज होने वाली ‘बॉर्डर-2’ पर हैं, जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की उम्मीद की जा रही है। वहीं, विदेशी बाजार में अगर कोई फिल्म ‘धुरंधर’ को चुनौती दे सकती है, तो वह शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ मानी जा रही है, जो 13 फरवरी को रिलीज होगी।
हालांकि, मेकर्स पहले से ही अगली रणनीति पर काम कर चुके हैं। दर्शकों की दीवानगी कम होने से पहले ही ‘धुरंधर-2’ को मैदान में उतारने की तैयारी है। यह फिल्म 19 मार्च को ‘टॉक्सिक’ के साथ सिनेमाघरों में टकराने वाली है।