एशियन गेम्स 2026: क्रिकेट मुकाबलों की शुरुआत 17 सितंबर से

एशियन गेम्स 2026 के क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में क्रिकेट मुकाबले 17 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।

जापान 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आइची-नागोया में एशियन गेम्स 2026 की मेजबानी करेगा। हालांकि, आइची-नागोया एशियन गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमेटी (AINAGOC) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, खेल प्रतियोगिताएं उद्घाटन समारोह से नौ दिन पहले ही शुरू हो जाएंगी।

एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी मुकाबले आइची प्रांत के कोरोगी एथलेटिक पार्क में आयोजित होंगे।

विमेंस और मेंस क्रिकेट का शेड्यूल

विमेंस क्रिकेट मुकाबले 17 सितंबर से शुरू होंगे और 22 सितंबर को मेडल मैच खेले जाएंगे। विमेंस कैटेगरी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले क्वार्टरफाइनल चरण से शुरू होंगे।

वहीं, मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 24 सितंबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर को मेडल फाइनल के साथ समाप्त होगा। मेंस कैटेगरी में 10 टीमें भाग लेंगी। क्वार्टरफाइनल से पहले तीन दिन के प्रीलिमिनरी मुकाबले खेले जाएंगे।

मैच टाइमिंग

सभी मुकाबले डबल हेडर होंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे, जबकि दूसरा मैच सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा।

एशियन गेम्स में चौथी बार क्रिकेट

क्रिकेट एशियन गेम्स में चौथी बार शामिल किया गया है। पहली बार यह खेल ग्वांगझू 2010 एशियन गेम्स में खेला गया था। इसके बाद इंचियोन 2014 में क्रिकेट की वापसी हुई, हालांकि तब इन मुकाबलों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं मिला था।

जकार्ता 2018 एशियन गेम्स से क्रिकेट को हटा दिया गया था, लेकिन हांगझोऊ 2022 में इसकी वापसी हुई और इस बार सभी मैचों को ICC द्वारा अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया गया।

हांगझोऊ 2022 में भारत ने मेंस और विमेंस दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीता था। अफगानिस्तान और श्रीलंका ने क्रमशः मेंस और विमेंस में सिल्वर, जबकि बांग्लादेश ने दोनों वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।

ओलंपिक 2028 में भी क्रिकेट

क्रिकेट का खेल एक सदी से अधिक समय बाद LA ओलंपिक 2028 में वापसी करेगा। इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार पेरिस ओलंपिक 1900 में खेला गया था, जहां ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।