रेलवन ऐप यूजर्स को फायदा, जनरल टिकट पर आज से 3% डिस्काउंट

रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर यात्रियों को आज से 3% डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर लागू होगी।

इसके अलावा, अगर रेलवन एप से टिकट बुक कर R-Wallet के जरिए भुगतान किया जाता है, तो यात्रियों को 6% तक की छूट मिलेगी। पहले R-Wallet से जनरल टिकट बुक करने पर 3% डिस्काउंट दिया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 6% कर दिया गया है।

यह ऑफर 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने के लिए लागू रहेगा। भारतीय रेलवे ने 30 दिसंबर को जनरल टिकट पर डिस्काउंट देने की घोषणा की थी।

सिर्फ रेलवन एप पर मिलेगा फायदा

रेलवे अधिकारियों ने साफ किया है कि यह डिस्काउंट केवल रेलवन एप पर ही उपलब्ध होगा। किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करने पर यह छूट नहीं मिलेगी। इसका मकसद यात्रियों को रेलवे के आधिकारिक एप की ओर प्रोत्साहित करना और स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम करना है।

रेलवन एप क्या है?

रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवन एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ है, जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी सेवाएं एक ही एप पर मिलती हैं। इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगिन करने के बाद टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेटस, शिकायत और अन्य सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध होती हैं।

रेलवन एप की जरूरत क्यों पड़ी?

पहले यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेटस, शिकायत और भोजन ऑर्डर के लिए अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल करना पड़ता था, जिससे बार-बार लॉगिन और ज्यादा स्टोरेज की समस्या होती थी। रेलवन एप इन सभी सेवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर यह परेशानी दूर करता है।

R-Wallet क्या है?

R-Wallet भारतीय रेलवे का डिजिटल वॉलेट है, जिससे टिकट और रेलवे की अन्य सेवाओं का भुगतान किया जा सकता है। इसमें mPIN या बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधा होती है। इस वॉलेट से अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने पर अतिरिक्त छूट भी मिलती है।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

रेलवन एप इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड करें। मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरिफिकेशन करें और mPIN या बायोमेट्रिक सेट करें। इसके बाद टिकट बुकिंग और अन्य सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।

अन्य सुविधाएं

रेलवन एप में क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट, PNR और ट्रेन अलर्ट, रियल-टाइम नोटिफिकेशन, टिकट कैंसिलेशन और रिफंड ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ती।