5 साल बाद वनडे रैंकिंग में टॉप पर लौटे विराट कोहली

विराट कोहली ने पांच साल बाद एक बार फिर ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने इस पोजिशन से अपने ही साथी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में रोहित दो स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई 93 रन की शानदार पारी का कोहली को सीधा फायदा मिला। उनके अब 785 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। कोहली अप्रैल 2021 के बाद पहली बार और अपने करियर में 11वीं बार वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। पिछले सप्ताह वह दूसरे स्थान पर थे।

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पहले और दूसरे स्थान के बल्लेबाजों के बीच अब महज एक रेटिंग पॉइंट का अंतर रह गया है।

गेंदबाजी रैंकिंग में सिराज को फायदा

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के मोहम्मद सिराज ने पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 15वें नंबर पर जगह बना ली है। इस स्थान पर उनके साथ बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज भी हैं। वहीं, अफगानिस्तान के राशिद खान वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

इस बीच, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भी बड़ा फायदा हुआ है। भारत के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद वह 27 स्थान की छलांग लगाकर 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं।