'रेल वन' एप पर जनरल (अनारक्षित) टिकटों की बुकिंग पर तीन प्रतिशत की छूट मिलनी शुरू हो गई है। 14 जुलाई 2026 तक किराये का डिजिटल भुगतान करने पर तीन प्रतिशत की रियायत मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर यात्रा से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 'रेल वन' एप लांच किया है।
ट्रेनों के टिकट, फूड, लाइव लोकेशन और मदद के लिए यात्रियों को अलग-अलग एप व डिजिटल प्लेटफार्म पर नहीं जाना पड़ेगा। यात्री रेल वन पर आरक्षित, जनरल व प्लेटफार्म टिकट के अलावा मासिक सीजन टिकट भी बुक कर सकेंगे। ट्रेनों का लाइव लोकेशन देखने के साथ खानपान का आर्डर कर सकेंगे। यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने पर रेल मदद पर मदद की गुहार भी लगा सकेंगे।
यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट व एप के माध्यम से टिकट बुक करते हैं। मोबाइल यूटीएस एप से जनरल, प्लेटफार्म व मासिक सीजन टिकट बुक करते हैं। शिकायत के लिए रेल मदद एप या हेल्पलाइन 139 नंबर का उपयोग करते हैं। अब सभी सुविधाएं रेल वन पर ही मिल जा रही हैं।
यात्रियों की सुविधाओं को और आसान बनाने की दिशा में रेल वन एप उपयोगी साबित हो रहा है। सभी प्रकार की रेल टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग, शिकायत दर्ज करने और खाने के आर्डर तक की सभी सेवाएं एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।
रेल वन एप में मिल रही सुविधाएं
अनारक्षित टिकट की बुकिंग
प्लेटफार्म टिकट, एमएसटी
ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग
पीएनआर स्टेटस चेक
खाना आर्डर करने की सुविधा
शिकायत दर्ज करने के लिए रेल मदद
ऐसे करें आधार सत्यापन
एप डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर या साइन अप पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापन करें।
एमपीन सेट करें और प्रोफाइल जानकारी दर्ज करें।
प्रोफाइल या सेटिंग सेक्शन में जाकर आधार सत्यापन विकल्प चुनें।
आधार नंबर व आवश्यक जानकारी दर्ज कर ओटीपी या बायोमेट्रिक के जरिए सत्यापन पूरा करें।