रिकॉर्ड तोड़ भीड़! माघ मेले में 54 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, ‘हर-हर गंगे’ से गूंजी संगम नगरी

संगम की रेती पर आस्था का महासैलाब उमड़ पड़ा है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद लाखों श्रद्धालु ‘हर-हर गंगे’ के जयघोष के साथ त्रिवेणी संगम में मकर संक्रांति का पुण्य स्नान कर रहे हैं। प्रशासन के अनुमान के मुताबिक, आज संगम तट पर 1.5 से 2 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की संभावना है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर एटीएस कमांडो तैनात हैं और एआई आधारित कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। वहीं, कल्पवासियों की तपस्या और हठयोगियों की साधना ने मेले के वातावरण को अलौकिक बना दिया है। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर संगम नगरी में श्रद्धा, शक्ति और सुरक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।