भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर लगातार सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इस बीच कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने कहा है कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार मजबूत स्थिति में है और दोनों देश एक ट्रेड डील के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ इस समझौते को लेकर बातचीत लगातार जारी है और डील जल्द हो सकती है, हालांकि इसकी कोई तय समय-सीमा नहीं बताई जा सकती।
लेटेस्ट ट्रेड डेटा जारी करते हुए राजेश अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत कभी रुकी नहीं थी। उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) ग्रीर के बीच वर्चुअल मीटिंग भी हो चुकी है और कुछ मुद्दों पर चर्चा जारी है। डील काफी नजदीक है, लेकिन घोषणा तभी होगी जब दोनों पक्ष पूरी तरह तैयार होंगे।
हायर टैरिफ के बावजूद भारत का एक्सपोर्ट मजबूत बना हुआ है। कॉमर्स सेक्रेटरी ने बताया कि भारत हर महीने करीब 7 बिलियन डॉलर का निर्यात अमेरिका को कर रहा है। टेक्सटाइल, समुद्री उत्पाद, रत्न और आभूषण जैसे सेक्टर ऊंचे टैरिफ के दबाव के बावजूद डाइवर्सिफिकेशन के चलते अच्छी ग्रोथ दिखा रहे हैं।
फार्मा सेक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों के लिए नए अवसर उभर रहे हैं। भारत का फार्मा एक्सपोर्ट विविध बाजारों की ओर बढ़ रहा है, जिसमें ब्राज़ील और नाइजीरिया जैसे उभरते देश ग्रोथ को आगे बढ़ा रहे हैं।