गौतम बुद्ध नगर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है। जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 16 और 17 जनवरी (शुक्रवार और शनिवार) को बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया।
जारी निर्देशों में बताया गया है कि यह फैसला जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में लिया गया है, ताकि प्रतिकूल मौसम के कारण बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा या स्वास्थ्य जोखिम न हो।
सभी बोर्डों के स्कूल रहेंगे बंद
यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों पर लागू होगा। निर्देशों का उल्लंघन कर यदि कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी बढ़ाई जा चुकी हैं छुट्टियां
गौरतलब है कि ठंड और कोहरे के चलते पहले ही शीतकालीन अवकाश को 15 जनवरी तक बढ़ाया गया था, लेकिन मौसम में कोई सुधार न होने के कारण प्रशासन ने दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी घोषित की है।
जिले में लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे का असर आम जनजीवन पर भी साफ दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें और ठंड से बचाव के आवश्यक उपाय अपनाएं।