घने कोहरे के कारण दिल्ली की ओर आने वाली 30 से अधिक ट्रेनें देरी से संचालित हो रही हैं। विलंब की वजह से नई दिल्ली–दरभंगा हमसफर स्पेशल करीब पौने छह घंटे देरी से पहुंचेगी, जबकि पुरानी दिल्ली–जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे विलंब से चल रही है।
ट्रेनों की देरी से लंबी दूरी के यात्रियों के साथ-साथ दैनिक यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। शुक्रवार सुबह कई लोकल और उपनगरीय ट्रेनें भी तय समय से काफी देर से चलाई जा रही हैं।
सहारनपुर–पुरानी दिल्ली पैसेंजर लगभग ढाई घंटे, पानीपत–गाजियाबाद एमईएमयू पौने दो घंटे, पलवल–नई दिल्ली महिला विशेष ईएमयू करीब डेढ़ घंटे देरी से चल रही है। इसके अलावा जींद–नई दिल्ली एमईएमयू और दनकौर–शकूरबस्ती ईएमयू सवा एक घंटे, हिसार–नई दिल्ली पैसेंजर करीब एक घंटे, बुलंदशहर–तिलक ब्रिज एमईएमयू 45 मिनट से अधिक विलंब से संचालित हो रही है। वहीं मथुरा–गाजियाबाद ईएमयू, बल्लभगढ़–शकूरबस्ती ईएमयू और गाजियाबाद–पुरानी दिल्ली ट्रेनें करीब आधे घंटे की देरी से चल रही हैं।
सुबह के समय लोकल ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे के चलते दृश्यता कम हो गई है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।