पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री मैंडी ठक्कर और उनके पति शेखर कौशल का वैवाहिक रिश्ता टूट गया है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। शुक्रवार को फैमिली कोर्ट ने उनकी संयुक्त याचिका पर सुनवाई करते हुए पहले मोशन को मंजूरी दे दी।
मैंडी ठक्कर की ओर से पेश हुए सेलिब्रिटी अधिवक्ता ईशान मुखर्जी ने तलाक की पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट ने आपसी सहमति से दायर पहली अर्जी को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उन्होंने सेटलमेंट से जुड़ी शर्तों पर कोई जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि समझौते की सभी जानकारियां गोपनीय रखी गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, तलाक की याचिका आपसी सहमति से दाखिल की गई थी, जिसमें दोनों पक्ष बिना किसी विवाद के अलग होने पर सहमत हुए। शुक्रवार को यह पूरी प्रक्रिया दिल्ली के साकेत जिला न्यायालय स्थित फैमिली कोर्ट में संपन्न हुई, जहां दोनों की संयुक्त अर्जी स्वीकार की गई और बयान दर्ज किए गए।
पहले मोशन को मंजूरी मिलने के बाद मामला आपसी सहमति से तलाक की निर्धारित कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा।
ब्रिटिश मूल की भारतीय अभिनेत्री मैंडी ठक्कर ने पंजाबी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा वह हिंदी और तमिल प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं। दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय के चलते रीजनल फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
गौरतलब है कि मैंडी ठक्कर ने 13 फरवरी 2024 को जिम ट्रेनर और CEO शेखर कौशल से विवाह किया था। यह शादी हिंदू और सिख दोनों परंपराओं के अनुसार संपन्न हुई थी। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला करते हुए अपने वैवाहिक मतभेदों को निजी और सम्मानजनक तरीके से सुलझाने का रास्ता चुना है।