गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने एक अहम अलर्ट जारी किया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी संगठनों और बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूहों की ओर से दिल्ली सहित देश के कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की साजिश रची जा सकती है। इसी को देखते हुए विभिन्न राज्यों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
इंटेलिजेंस इनपुट में यह भी सामने आया है कि पंजाब के कुछ गैंगस्टर विदेश में सक्रिय खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर्स के लिए ‘फुट सोल्जर’ के तौर पर काम कर रहे हैं। आरोप है कि ये हैंडलर्स अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने और देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए आपराधिक नेटवर्क का सहारा ले रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ये गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में सक्रिय हैं और धीरे-धीरे खालिस्तानी आतंकी तत्वों के साथ अपने संपर्क मजबूत कर रहे हैं। इसी वजह से संबंधित राज्यों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।