बीजेपी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष: नितिन नबीन का नामांकन आज, कल होगी औपचारिक घोषणा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के समर्थन में सभी राज्यों से एक-एक प्रस्ताव मंगाया गया है।

राज्यों के प्रस्तावों के अलावा नितिन नबीन के प्रस्तावक के रूप में बीजेपी संसदीय दल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इससे यह साफ है कि नितिन नबीन को शीर्ष नेतृत्व का पूरा समर्थन प्राप्त है।

नितिन नबीन दोपहर 2 से 4 बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाम 4 से 5 बजे के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि शाम 5 से 6 बजे के बीच नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होगी।

हालांकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नाम का आधिकारिक ऐलान मंगलवार 20 जनवरी को किया जाएगा।