रविवार को दक्षिणी स्पेन में एक तेज रफ्तार ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद बड़ा रेल हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 73 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन गलत दिशा में ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई।
स्पेन की रेल अवसंरचना संस्था ADIF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि मलागा से मैड्रिड जा रही शाम की ट्रेन पटरी से उतर गई और मैड्रिड से हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गईं।
यह हादसा स्पेन के कॉर्डोबा शहर में एडम्यूज स्टेशन के पास शाम 5:40 बजे GMT (रात 11:10 बजे भारतीय समय) हुआ। ADIF के अनुसार, इर्यो 6189 मालागा–मैड्रिड ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद वह पास वाली पटरी पर चली गई, जहां सामने से आ रही ट्रेन से उसकी भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड रेल सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित कर दी गई हैं। हालांकि मैड्रिड, टोलेडो, स्यूदाद रियल और पुएर्टोल्लानो के बीच कमर्शियल रेल सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इर्यो एक इटली द्वारा संचालित निजी रेल ऑपरेटर है।
अंडालूसिया इमरजेंसी सर्विसेज ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि एहतियातन सभी रेल यातायात रोक दिए गए हैं और राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में थाईलैंड में भी ट्रेन के पटरी से उतरने की एक घटना सामने आई थी, जहां क्रेन गिरने से हादसा हुआ था। उस दुर्घटना में भी 39 लोगों की मौत और 73 लोग घायल हुए थे।