धमाल मचाने लौट रहे अजय देवगन! ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट फाइनल

अजय देवगन एक बार फिर अपनी सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी के सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। अभिनेता ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ‘धमाल 4’ में अपने ओरिजनल गैंग रितेश देशमुख, तुषार कपूर और अरशद वारसी के साथ दर्शकों को एक बार फिर हंसी का जबरदस्त डोज देने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है और अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी है।

कॉमेडी और पागलपन से भरपूर ‘धमाल 4’ आधिकारिक तौर पर वापसी के लिए तैयार है। मेकर्स ने इस फिल्म को फेस्टिव सीजन में रिलीज करने का फैसला किया है। निर्देशक इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह है कि इस बार भी फिल्म में फ्रेंचाइजी के ओरिजनल कलाकार नजर आएंगे, वहीं कुछ नए चेहरे भी कहानी में नया तड़का लगाते दिखाई देंगे।

‘धमाल 4’ की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी की मशहूर कॉमेडी टीम एक बार फिर साथ नजर आएगी। इनके अलावा ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजली आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी फिल्म का हिस्सा होंगे, जो इस पॉपुलर सीरीज में नई ऊर्जा और ह्यूमर जोड़ेंगे। स्टारकास्ट की घोषणा के बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

धमाल फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म ‘धमाल’ से हुई, जो एक स्लीपर हिट साबित हुई और इसने दुनियाभर में करीब 51.3 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद 2011 में रिलीज हुई ‘डबल धमाल’ ने लगभग 71 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।

साल 2019 में आई ‘टोटल धमाल’ ने फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की मौजूदगी वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 232.18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और यह सुपरहिट साबित हुई। लगातार बढ़ते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और किरदारों की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए ‘धमाल 4’ से भी बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

इंद्र कुमार के निर्देशन में पुराने पसंदीदा और नए कलाकारों के साथ ‘धमाल 4’ से उम्मीद है कि यह एक बार फिर दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।