ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की पैरेंट इकाई इटरनल ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत इसकी घोषणा की। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद यह फैसला लागू हुआ, जिसके तहत अल्बिंदर ढींडसा को तत्काल प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।
दीपिंदर गोयल ने क्यों छोड़ा पद?
दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO पद छोड़ने के फैसले के पीछे नई संभावनाओं और प्रयोगों को आज़माने की इच्छा बताई है, जिनमें अधिक जोखिम लेने की आवश्यकता होती है। उनका मानना है कि इस तरह के प्रयोग पब्लिक कंपनी के ढांचे के बाहर अधिक प्रभावी ढंग से किए जा सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि इटरनल को ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है जो उसके मुख्य बिज़नेस पर पूरी तरह केंद्रित रहे और अनुशासित तरीके से आगे बढ़ाए।