हर शुक्रवार मेकर्स और एक्टर्स के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता। हर हफ्ते थिएटर्स से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स तक कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जो दर्शकों के वीकेंड को खास बना देती हैं। जनवरी का चौथा शुक्रवार भी सिनेमा लवर्स के लिए जबरदस्त रहने वाला है।
इस शुक्रवार थिएटर्स में जहां ‘बॉर्डर 2’ धमाका करने आ रही है, वहीं OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार देखने को मिलेगी। रोमांस, कॉमेडी, क्राइम थ्रिलर से लेकर वॉर ड्रामा और साइंस-फिक्शन तक—हर जॉनर में नए कंटेंट रिलीज हो रहे हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते थिएटर्स और OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट:
गुस्ताख इश्क (Gustaakh Ishq)
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’, जो 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब OTT पर आ रही है। फिल्म की कहानी नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान उर्फ पप्पन की है, जो अपने पिता की मौत के बाद उनके प्रिंटिंग प्रेस को संभालने की कोशिश करता है। इसी दौरान वह पंजाब जाता है, जहां उसकी मुलाकात अजीज बैग की बेटी मिनी से होती है और दोनों के बीच प्यार हो जाता है। कहानी पिता के सपने और प्यार के बीच फंसे पप्पन के फैसले के इर्द-गिर्द घूमती है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
जॉनर: रोमांटिक ड्रामा
मस्ती 4 (Mastiii 4)
कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ की चौथी फिल्म में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी एक बार फिर अमर, प्रेम और मीत के किरदारों में नजर आए। 21 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब OTT पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: ZEE5
जॉनर: कॉमेडी
चीकाटिलो (Cheekatilo)
शोभिता धुलिपाला की तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘चीकाटिलो’ एक ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर संध्या की कहानी है, जो अपनी दोस्त की मौत की सच्चाई जानने के लिए अपराध की खतरनाक दुनिया में उतर जाती है। रहस्य और सस्पेंस से भरी यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
जॉनर: क्राइम थ्रिलर
मार्क (Mark)
कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मार्क’ में किच्चा सुदीप सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर अजय मार्कंडेय की भूमिका में हैं। कहानी एक चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सुदीप का किरदार सिस्टम से टकराता नजर आता है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
जॉनर: एक्शन थ्रिलर
तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein)
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘तेरे इश्क में’ धनुष और कृति स्टारर रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी शंकर नाम के युवक के इमोशनल और दर्दनाक प्रेम संबंधों को दिखाती है। भारत में 113 करोड़ का नेट कलेक्शन करने के बाद अब यह फिल्म OTT पर रिलीज हो रही है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
जॉनर: रोमांटिक थ्रिलर
बॉर्डर 2 (Border 2)
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और देशभक्ति से भरपूर वॉर ड्रामा पेश करेगी।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: थिएटर्स
जॉनर: वॉर ड्रामा
सिराई (Sirai)
‘सिराई’ की कहानी पुलिस ऑफिसर काथिरावन की है, जिसे एक कैदी अब्दुल रऊफ को जेल से कोर्ट तक ले जाने की जिम्मेदारी मिलती है। इस सफर के दौरान उसे पता चलता है कि अब्दुल निर्दोष है और वह सिस्टम के खिलाफ जाकर उसे न्याय दिलाने की कोशिश करता है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: ZEE5
जॉनर: क्राइम थ्रिलर
द बिग फेक (The Big Fake)
1970 के दशक के रोम पर आधारित इटालियन क्राइम ड्रामा ‘द बिग फेक’ एक महत्वाकांक्षी कलाकार टोनी चिचियारेली की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जो धीरे-धीरे अपराध की अंधेरी दुनिया में फंसता चला जाता है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
जॉनर: क्राइम थ्रिलर
स्पेस जेन: चंद्रयान (Space Gen: Chandrayaan)
यह वेब सीरीज ISRO के चंद्रयान-2 की असफलता से लेकर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता तक का सफर दिखाएगी। चंद्रमा के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग की कहानी को ड्रामा और इमोशन के साथ पेश किया गया है। सीरीज में श्रिया सरन और नकुल मेहता मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
जॉनर: साइंस-फिक्शन ड्रामा