सर्दी की पहली बारिश से दिल्ली में भीषण जाम, सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने राजधानी और आसपास के इलाकों में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है।

दिल्ली में सुबह-सुबह हुई बारिश के चलते ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई और प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम देखने को मिला।

बारिश के बीच पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विकास मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को दफ्तर और अन्य जरूरी कामों के लिए निकलने में काफी दिक्कत हुई।

राजधानी के अलग-अलग इलाकों से बारिश की तस्वीरें सामने आ रही हैं। एनएच-9 पर अक्षरधाम के पास बारिश के दौरान वाहनों को धीमी रफ्तार से गुजरते देखा गया। वहीं गुरुग्राम की साइबर सिटी में भी सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।