Republic Day परेड में इयरफोन-चार्जर समेत इन चीजों पर रोक, भूलकर भी साथ लाए तो नहीं मिलेगी एंट्री

Republic Day 2026 को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं। 77वें गणतंत्र दिवस की परेड देखने जा रहे लोगों को सुरक्षा नियमों का विशेष ध्यान रखना होगा। कर्तव्य पथ पर वीवीआईपी मौजूद रहेंगे, जिस कारण पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। परेड में प्रवेश के लिए केवल मोबाइल फोन, टिकट, फोटो पहचान पत्र, जरूरी दवाइयां और पानी की छोटी बोतल ले जाने की अनुमति होगी। सुरक्षा जांच के बाद ही दर्शकों को एंट्री दी जाएगी।

गणतंत्र दिवस परेड में मोबाइल चार्जर, इयरफोन, पावर बैंक, बैटरी से चलने वाले गैजेट, ब्लेड, चाकू, कैंची, तार, हथौड़ा, ड्रिल, आरी, तलवार, कटार और पेंचकस जैसी वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित सामान लेकर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। दर्शकों से अपील है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें, तय एंट्री-एग्जिट गेट का ही उपयोग करें और बिना अनुमति फोटो या वीडियो न बनाएं।

इस बार कर्तव्य पथ पर परेड खास रहने वाली है। 77वें गणतंत्र दिवस पर कुल 30 झांकियां शामिल होंगी, जिनमें 17 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश और 13 केंद्रीय मंत्रालय भाग लेंगे। झांकियों की थीम ‘स्वतंत्रता का मंत्र—वंदे मातरम् एवं समृद्धि का मंत्र—आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कई झांकियों में इसकी गौरवशाली यात्रा को दर्शाया जाएगा, जबकि सैन्य मामलों के विभाग की झांकी में ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा दिखाई जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की झांकी ‘देव भूमि-वीर भूमि’ और महाराष्ट्र की झांकी गणेशोत्सव की परंपरा को दर्शाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की झांकी ‘भारत कथा: श्रुति, कृति और दृष्टि’ थीम पर आधारित होगी, जिसमें पहली बार कर्तव्य पथ पर भारतीय सिनेमा की झलक देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस प्रस्तुति में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी की भागीदारी रहेगी, जो ‘वंदे मातरम्’ की नई धुन के साथ परेड को खास बनाएंगे।