एनटीए सीयूईटी पीजी परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज, यानी 23 जनवरी को आखिरी मौका है। जो उम्मीदवार देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे केवल आज ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 23 जनवरी कर दिया था। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन का कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
एनटीए सीयूईटी पीजी से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है, जबकि उम्मीदवार 25 जनवरी तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं, आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती सुधारने के लिए 23 से 25 जनवरी तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी।
एनटीए सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा। होमपेज पर ‘NTA CUET PG 2026 Apply’ लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें, निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना न भूलें।
एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा की आवेदन फीस श्रेणीवार निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के अनुसार शुल्क की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।