अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर बेईमानी का आरोप, विरोधी टीम को रोकने के लिए अपनाई कथित घिनौनी चाल

अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर सुपर सिक्स में जगह तो बना ली, लेकिन उस पर जानबूझकर खेल को धीमा करने के आरोप लग रहे हैं। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान ने 26.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया। आरोप है कि पाकिस्तान यह लक्ष्य काफी पहले हासिल कर सकता था, लेकिन उसने रणनीति के तहत 25 ओवर के बाद ही जीत दर्ज की।

इस मैच का असर स्कॉटलैंड पर पड़ा। नेट रन रेट के समीकरण में पाकिस्तान का अगले दौर में पहुंचना तय था, जबकि मुकाबला जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच था। यदि पाकिस्तान 25.2 ओवर से पहले लक्ष्य हासिल कर लेता तो जिम्बाब्वे का नेट रन रेट खराब होता और स्कॉटलैंड सुपर सिक्स में पहुंच सकता था। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने 14वें ओवर के बाद जानबूझकर रन गति धीमी कर दी, जिससे जिम्बाब्वे को फायदा हुआ और वह भी अगले दौर में पहुंच गया।

नियमों के मुताबिक, सुपर सिक्स में वही नेट रन रेट माना जाता है जो क्वालिफाई करने वाली टीमों के बीच होता है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को स्कॉटलैंड की तुलना में बड़े अंतर से हराया था, जिससे उसका नेट रन रेट बेहतर रहा। इससे स्कॉटलैंड के साथ-साथ इंग्लैंड को भी नुकसान हुआ, क्योंकि इंग्लैंड ने ग्रुप-सी में स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराया था, लेकिन स्कॉटलैंड के बाहर होने से इंग्लैंड को उस जीत का फायदा अगले दौर में नहीं मिल पाएगा।