सलमान खान की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान अभी रिलीज से दो महीने दूर है, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएंगी। टीजर रिलीज के बाद से ही फिल्म ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है।
रिपब्लिक डे से पहले फिल्म का पहला गाना रिलीज होने जा रहा है, जिसने पहले ही लोगों का ध्यान खींच लिया है। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत इस गाने का टाइटल ‘मातृभूमि’ है। मेकर्स ने शुक्रवार को इसके 19 सेकंड के टीजर की झलक साझा की, जिसमें गलवान घाटी और भारतीय तिरंगे के भावुक दृश्य देखने को मिलते हैं। सिर्फ धुन के सहारे ही यह टीजर दिल को छू जाता है।
‘मातृभूमि’ को हिमेश रेशमिया ने संगीत दिया है, जबकि इसे अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर मानी धरमकोट ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। पूरा गाना 24 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।
सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी बैटल ऑफ गलवान 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 2020 के भारत-चीन संघर्ष पर आधारित सच्ची कहानी को पर्दे पर उतारेगी, जिसमें सलमान खान शहीद कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएंगे।