इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) को भागीदारी की पुष्टि के लिए जो समय-सीमा दी थी, वह समाप्त हो चुकी है। तय वक्त तक कोई आधिकारिक जवाब न मिलने के बाद आईसीसी अब बांग्लादेश के विकल्प पर विचार करने के लिए तैयार है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, निर्धारित डेडलाइन तक बीसीबी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच बातचीत की बात कही गई है, लेकिन आधिकारिक तौर पर बीसीबी की चुप्पी बनी हुई है।
ऐसे में आईसीसी के सामने रास्ता साफ नजर आता है। अगर बांग्लादेश को टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होता, तो वह समय रहते अपनी सहमति दे चुका होता। अब हालात को देखते हुए आईसीसी बांग्लादेश की जगह किसी दूसरी टीम को आमंत्रित कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, संभावित विकल्प के तौर पर Scotland national cricket team का नाम सबसे आगे है और बीते 24 घंटों में इसी पर मंथन हुआ है।
इससे पहले बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने बयान दिया था कि वह अपनी टीम को भारत भेजने के इच्छुक नहीं हैं। उनका कहना था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं, इसी वजह से भारत दौरे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पूरा विवाद तब गहराया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल-2026 से बाहर कर दिया। रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध के बीच भारत में बने माहौल को देखते हुए उन्हें Indian Premier League से हटाया गया। इसके बाद ही बांग्लादेश ने भारत में मैच खेलने से इनकार कर श्रीलंका में मुकाबले कराने की मांग रखी, जिसे आईसीसी ने शेड्यूल का हवाला देते हुए स्वीकार नहीं किया।