थिएटर के बाद घर बैठे देखें ‘गुस्ताख इश्क’, OTT रिलीज का ऐलान

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की मुख्य भूमिकाओं वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'गुस्ताख इश्क' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को औसत प्रतिक्रिया मिली, लेकिन लीड जोड़ी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

कहानी और कलाकार विभु पुरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'नवाबुद्दीन' (विजय वर्मा) की जद्दोजहद को दिखाती है, जो अपने पिता की विरासत यानी उनके प्रिंटिंग प्रेस को बचाने की कोशिश में जुटा है। कहानी में मोड़ तब आता है जब उसकी मुलाकात कवि 'अजीज बेग' (नसीरुद्दीन शाह) की बेटी 'मिन्नी' (फातिमा सना शेख) से होती है। पुरानी दिल्ली और मालेरकोटला की पृष्ठभूमि पर आधारित यह प्रेम कहानी भावनाओं और कविताओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में शारिब हाशमी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

ओटीटी रिलीज की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि 'गुस्ताख इश्क' 27 जनवरी, 2026 को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होने जा रही है। हाल ही में प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रोमो शेयर करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की है।