अमेरिका में पारिवारिक झगड़े में खूनखराबा, जॉर्जिया में भारतीय महिला समेत चार की हत्या

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लॉरेंसविले शहर में कथित पारिवारिक विवाद के दौरान चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह हुई, जब घर के अंदर मौजूद चार वयस्कों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए अलमारी में छिपकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अटलांटा स्थित भारतीय दूतावास ने गहरा दुख व्यक्त किया है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि यह एक बेहद दुखद गोलीबारी की घटना है, जो कथित तौर पर पारिवारिक विवाद से जुड़ी है और इसमें एक भारतीय नागरिक की भी जान गई है। बयान में यह भी बताया गया कि कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

ग्विनेट काउंटी पुलिस के अनुसार, इस मामले में संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान विजय कुमार की पत्नी मीमू डोगरा (43), गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरीश चंदर (38) के रूप में की है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पर चार मामलों में गंभीर हमला, चार मामलों में हत्या, चार मामलों में दुर्भावनापूर्ण हत्या, बच्चों के प्रति क्रूरता के पहले दर्जे का एक मामला और तीसरे दर्जे के दो अन्य मामलों में आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी शुरू होते ही घर में मौजूद तीनों बच्चे डर के कारण एक अलमारी में छिप गए। इसके बाद बच्चों में से एक ने 911 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। तीनों बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें परिवार के एक सदस्य की देखरेख में सौंप दिया गया है।