बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का तूफान: ‘Border 2’ ने पहले दिन तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म की प्रमुख महिला कलाकारों में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा शामिल हैं। मेधा राणा ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उन्होंने फिल्म में वरुण धवन की पत्नी का किरदार निभाया है।

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसके निर्माता जेपी दत्ता हैं। करीब 29 साल बाद आई इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल को पहले दिन दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। रिलीज के साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

ओपनिंग डे पर ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, यह फिल्म ‘गदर 2’ और ‘छावा’ के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। भारत में इसने ‘धुरंधर’ से 71.4 प्रतिशत ज्यादा कमाई की, जबकि ‘धुरंधर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 28 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 2D वर्जन में सबसे ज्यादा कारोबार दर्ज किया गया।

ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ओपनिंग डे पर ‘बॉर्डर 2’ की कुल ऑक्यूपेंसी 32.10 प्रतिशत रही। सुबह के शोज में 19.46 प्रतिशत, दोपहर में 26.33 प्रतिशत और शाम के शोज में 48.06 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में फिल्म के सबसे ज्यादा शोज बुक हुए। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में माउथ पब्लिसिटी और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फिल्म को सीधा फायदा मिल सकता है।

फिल्म में सनी देओल एक बार फिर मेजर फतेह सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनकी दमदार अदाकारी और जोशीले डायलॉग्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की कहानी भावनाओं और देशभक्ति से भरपूर है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भावुक भी करती है। ‘बॉर्डर 2’ के अलावा सनी देओल की कई और फिल्में भी पाइपलाइन में हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।