भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में पाकिस्तान को चेतावनी भी दे डाली। श्रीकांत का कहना है कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए, ताकि उसे भारत के हाथों करारी हार का सामना न करना पड़े।
श्रीकांत का यह बयान पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी के हालिया बयान के बाद आया है। नक़वी ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी। गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी 2026 से शुरू होने वाला है।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने 154 रन के लक्ष्य को महज 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से अधिक रन के लक्ष्य का दूसरा सबसे तेज़ पीछा रहा।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 60 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मुकाबला जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पिछले मैच में भारत ने 15 ओवर में 209 रन बनाए और इस मैच में 10 ओवर में 150 रन बना दिए। यह देखकर कई टीमें कह सकती हैं कि हम नहीं आ रहे हैं, आप ही कप रख लो।”
पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने कहा था कि टीम के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने आईसीसी की आलोचना भी की थी, क्योंकि बांग्लादेश की मांग के बावजूद उसके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में नहीं कराए गए।
हालांकि इन विवादों के बीच पाकिस्तान ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को तैयार है। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किए जाने के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को भी गंभीर परिणाम की चेतावनी दी थी।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा।