हिमपात के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवाएं प्रदेश के कई इलाकों में तीसरे दिन भी सामान्य नहीं हो सकीं। फिलहाल राज्यभर में 592 रूटों पर बसों का संचालन पूरी तरह ठप है, जबकि 187 रूटों पर बसें अलग-अलग स्थानों पर फंसी हुई हैं। रविवार को मौसम में आंशिक सुधार के बाद प्रशासन ने सड़क बहाली का काम तेज किया, जिससे कुल्लू, शिमला, मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों की कई प्रमुख सड़कों को आंशिक रूप से खोल दिया गया। इसके बाद एचआरटीसी की बसों को संबंधित डिपुओं तक पहुंचाया गया। हालांकि, ऊपरी शिमला क्षेत्र में भारी बर्फ जमने के कारण सड़कें अब भी पूरी तरह साफ नहीं हो पाई हैं, जिससे आवाजाही बाधित है और स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।