'बैटल ऑफ गलवान' के सेट पर लौटे सलमान

फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज होने के बाद अब सलमान खान एक बार फिर फिल्म के सेट पर लौट आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स फिल्म के पैचवर्क पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत एक्शन से भरपूर कुछ नए सीन की शूटिंग की जा रही है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया और पूरी टीम इस समय ‘बैटल ऑफ गलवान’ के पैचवर्क शूट में व्यस्त है। इस शेड्यूल के दौरान कई नए सीन फिल्माए जा रहे हैं, जिनमें दमदार एक्शन सीक्वेंस भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह 15 दिनों का शेड्यूल पहले से तय था।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेकर्स और सलमान खान को लगा कि ये नए सीन कहानी के लिहाज से बेहद अहम हैं। इन सीनों से फिल्म का असर और ज्यादा मजबूत होगा। सलमान खान किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते और दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस अतिरिक्त शूटिंग को मंजूरी दी।

गौरतलब है कि सलमान खान की वॉर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर उनके जन्मदिन, 27 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। इसी मौके पर फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया था। फिल्म की मुख्य शूटिंग दिसंबर तक पूरी हो चुकी थी और अब पैचवर्क के जरिए कहानी को और प्रभावशाली बनाया जा रहा है।

मेकर्स को पूरा भरोसा है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ तय रिलीज डेट 17 अप्रैल से काफी पहले तैयार हो जाएगी। वहीं फिल्म का पहला ट्रैक ‘मातृभूमि’ 24 जनवरी को रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।