विदेशों में Dhurandhar ने लहराया सफलता का परचम, कमाई के इस जादुई आंकड़े के पहुंची करीब

सुपरस्टार रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 54 दिन पूरे हो चुके हैं और जल्द ही यह अपने दूसरे महीने के अंत की ओर बढ़ रही है। इसके बावजूद फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद अब ‘धुरंधर’ इंटरनेशनल मार्केट में भी धमाकेदार कलेक्शन करती नजर आ रही है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म विदेशों में कमाई के जादुई आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है और इसने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि निर्देशक आदित्य धर की यह फिल्म ओवरसीज मार्केट में अब तक कितना कारोबार कर चुकी है।

विदेशों में धुरंधर की बंपर कमाई

फिल्म की रिलीज को इस समय आठवां हफ्ता चल रहा है और इसके बावजूद ‘धुरंधर’ की कमाई में मजबूती बनी हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की ताजा जानकारी साझा की है। उनके अनुसार, ‘धुरंधर’ ने विदेशों में अब तक कुल 32.573 मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 298.33 करोड़ रुपये के बराबर है।

ऐसे में विदेशों में 300 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को छूने से फिल्म अब बेहद करीब है। जिस तरह से रिलीज के 54 दिन बाद भी फिल्म की कमाई जारी है, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ के इस आंकड़े को पार करने की पूरी संभावना है।

कमाई के लिहाज से ‘धुरंधर’ की यह शानदार परफॉर्मेंस इस बात का सबूत है कि फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराया है। इसी बीच खबर है कि फिल्म अब ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है। बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है।

वर्ल्डवाइड धुरंधर की कमाई

ओवरसीज मार्केट में शानदार प्रदर्शन के चलते ‘धुरंधर’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कारोबार अब 1344 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुका है। ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस के इतिहास में एक यादगार और ऐतिहासिक फिल्म बन चुकी है।