रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल-वरुण धवन की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने भी धमाका करना शुरू कर दिया है। जिस रफ्तार से ‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही थी, ठीक उसी स्पीड पर ‘बॉर्डर 2’ भी आगे बढ़ रही है।
गल्फ कंट्रीज और पाकिस्तान में बैन होने के बावजूद फिल्म का प्रदर्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार है। रिलीज के सिर्फ 5 दिनों में ‘बॉर्डर 2’ ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर ली है।
300 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए तैयार
देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग कमाई काफी अच्छी रही थी। इसी वजह से फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से अधिक की ओपनिंग की।
23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की यह फिल्म सात समंदर पार भी दर्शकों को लुभाती नजर आई। सोमवार तक फिल्म ने 261 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था और मंगलवार को यह 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच गई।
पांचवें दिन की कमाई
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के पांचवें दिन, यानी मंगलवार को, ‘बॉर्डर 2’ ने दुनियाभर में लगभग 27.95 करोड़ रुपये की कमाई की। इस दिन की कमाई के साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 288.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
विदेशी ऑडियंस में भी फिल्म ने मचाई धूम
‘बॉर्डर 2’ को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट सहित कई देशों में रिलीज किया गया, जहां यह शानदार प्रदर्शन कर रही है। ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने 30.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई
दर्शकों का प्यार फिल्म की घरेलू कमाई से भी स्पष्ट दिखाई देता है। पांच दिनों में सनी देओल की फिल्म ने भारत में 216.79 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, आन्या सिंह, सोनम बाजवा और मोना सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।