हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित: 889 सड़कें बंद, 3,000 से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर ठप

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश से उत्तर भारत में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को हुई भारी बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान -6°C तक गिर गया, जहां लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे कम -6.1°C दर्ज किया गया। बर्फबारी के चलते राज्य में चार नेशनल हाईवे सहित 885 सड़कें बंद हैं और 3 हजार से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जबकि पाइपलाइन जमने से जलापूर्ति बाधित होने पर हजारों परिवार प्रभावित हैं। उत्तराखंड में लगातार दो दिन की बर्फबारी के बाद धूप निकली है, लेकिन बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री में सड़कों पर 3–4 फीट तक बर्फ जमी हुई है और औली में करीब 2 फीट बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में भी दिख रहा है, जहां यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सर्दी, बारिश और कोहरा बढ़ गया है; बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है और तापमान में और गिरावट से ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।