न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को 50 रन से हरा दिया। विशाखापट्टनम में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। हार के बावजूद भारत के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात शिवम दुबे की विस्फोटक बल्लेबाजी रही, जिन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया। पारी की पहली ही गेंद पर 101 मीटर लंबा छक्का लगाकर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए।
मैच में न्यूजीलैंड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। टीम ने भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा टी-20 स्कोर खड़ा किया और पावरप्ले में बिना विकेट खोए 71 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया। ओपनर्स ने 2022 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ 100+ की साझेदारी की। टिम साइफर्ट ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर केन विलियमसन और रॉस टेलर की बराबरी कर ली। वहीं, मैट हेनरी टी-20 इतिहास के दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने एक ही सीरीज में दो बार पारी की पहली गेंद पर ओपनर को आउट किया।
फील्डिंग में रिंकू सिंह भारत के हीरो रहे। उन्होंने चार शानदार कैच पकड़कर एक पारी में चार कैच लेने वाले दूसरे भारतीय आउटफील्डर बनने का कारनामा किया। मैच के अहम मोमेंट्स में हार्दिक पांड्या का डायरेक्ट हिट रनआउट, बुमराह से छूटा साइफर्ट का कैच और शिवम दुबे का 101 मीटर लंबा छक्का शामिल रहा। हालांकि दुबे 65 रन बनाकर रनआउट हो गए, जिसके बाद भारत की उम्मीदें भी टूट गईं।