OTT पर नंबर-1 बनी 2 घंटे 8 मिनट की टॉप-रेटेड फिल्म, ऑनलाइन स्ट्रीम होते ही दर्शकों को भा गई कहानी

इश्क, जुनून और ख्वाबों से सजी यह फिल्म 90 के दशक की याद दिलाती है और अपनी भावनात्मक कहानी से सीधे दिल को छू जाती है। इन दिनों यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही है। भले ही सिनेमाघरों में रिलीज के वक्त यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आते ही दर्शकों का भरपूर प्यार इसे मिल रहा है। कहानी, दमदार कास्टिंग और मधुर संगीत की वजह से दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी फिल्म की जमकर सराहना की है, यही कारण है कि IMDb पर इसे 7.8 की रेटिंग मिली है। अगर आप एक खूबसूरत रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की विरासत को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। इसी रास्ते में वह एक ऐसे इंसान से मिलने जाता है, जो उसकी आखिरी उम्मीद है, लेकिन इस सफर में उसकी जिंदगी में प्यार भी दस्तक देता है। इश्क और पिता की विरासत के बीच फंसे इस किरदार की दुविधा और संघर्ष दर्शकों को भावुक कर देता है।

जिस फिल्म की बात हो रही है, वह है ‘गुस्ताख इश्क’। मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित और विभु पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गीत गुलजार ने लिखे हैं। विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह, शारिब हाशमी और नताशा रस्तोगी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। कहानी दिल्ली के दरियागंज में रहने वाले पप्पन (विजय वर्मा) की है, जो अपने पिता की प्रिंटिंग प्रेस को बचाने के लिए पंजाब जाता है। वहां उसकी मुलाकात अजीज की बेटी मिन्नी (फातिमा) से होती है और दोनों के बीच मोहब्बत पनप जाती है। हालात ऐसे बनते हैं कि पप्पन को आखिरकार इश्क और विरासत में से किसी एक को चुनना पड़ता है।

28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है और ओटीटी पर आते ही दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है।