दिल्ली सरकार ने 31 जनवरी को समाप्त होने वाली पानी बिल माफी योजना की अवधि बढ़ाकर अब 15 अगस्त तक कर दी है। इससे वे उपभोक्ता भी योजना का लाभ ले सकेंगे, जो अब तक किसी कारणवश इसमें शामिल नहीं हो पाए थे या जिनके बिलों में गड़बड़ी के चलते भुगतान नहीं हो सका था। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि आगे से पानी के बिल में उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी दी जाएगी, जिसमें पानी की खपत, लगाया गया जुर्माना और अलग-अलग महीनों का बकाया स्पष्ट रूप से दर्शाया जाएगा।
जल मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की कि यदि वे कुछ समय के लिए घर बंद कर बाहर जाते हैं तो अपने पानी के कनेक्शन को सस्पेंड करा दें, ताकि अनावश्यक बिल न बने। उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड लोक अदालत की तर्ज पर हर इलाके में शिविर लगाएगा, जहां अधिक बिल आने की शिकायतों को ठीक कर मौके पर ही समाधान किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पिछली व्यवस्था में कई खामियां सामने आई हैं, जिन्हें दुरुस्त करने में समय लग रहा है। फिलहाल घरेलू कनेक्शन वाले 14.68 लाख उपभोक्ताओं पर पानी का बकाया था, जिनमें से अब तक करीब 3.30 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, जबकि गैर-घरेलू कनेक्शन के लिए भी जल्द माफी योजना लाई जाएगी।