लगातार तेजी के बाद सोना-चांदी के दाम गिरे, निवेशकों को मिली राहत

लगातार चार दिन तक ऑल टाइम हाई पर रहने के बाद आज 30 जनवरी को सोना और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी मुख्य वजह बाजार में मुनाफावसूली है। एक ही दिन में सोना 6,865 रुपये और चांदी 22,825 रुपये सस्ती हो गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव घटकर 1,68,475 रुपये रह गया, जबकि इससे पहले गुरुवार को यह 1,75,340 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी की कीमत भी गिरकर 3,57,163 रुपये प्रति किलो हो गई, जो एक दिन पहले 3,79,988 रुपये प्रति किलो थी।

IBJA के रेट्स में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता, इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोना-चांदी के दाम अलग नजर आते हैं। इन्हीं रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने में करते हैं।

हालांकि गिरावट के बावजूद जनवरी में अब तक सोना और चांदी दोनों जबरदस्त तेजी दिखा चुके हैं। जनवरी के 29 दिनों में सोना कुल 35,280 रुपये महंगा हुआ है। 31 दिसंबर 2025 को जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,33,195 रुपये था, वहीं अब यह 1,68,475 रुपये पर पहुंच चुका है। इसी तरह चांदी भी 1,26,743 रुपये महंगी हुई है और 2,30,420 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 3,57,163 रुपये प्रति किलो हो गई है।

सोना खरीदते समय हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही लें और खरीद के दिन की कीमत को IBJA जैसी भरोसेमंद वेबसाइट से जरूर क्रॉस-चेक करें। वहीं असली चांदी की पहचान के लिए मैग्नेट टेस्ट, आइस टेस्ट, स्मेल टेस्ट और कपड़े से रगड़कर जांच जैसे आसान तरीके अपनाए जा सकते हैं।