जिगरा के बाद आलिया भट्ट अब बतौर प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म लेकर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है, जो थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी और इससे जुड़ी अहम बातें।
क्या है फिल्म की थीम
आलिया भट्ट की प्राइम वीडियो ओरिजिनल फिल्म ‘डोंट बी शाय’ एक 20 साल की लड़की की कहानी है। आलिया के प्रोडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन और उनकी बहन शाहीन भट्ट के साथ मिलकर बनी यह फिल्म एक ऐसी युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लगता है कि उसने अपनी जिंदगी की पूरी प्लानिंग कर ली है। लेकिन कहानी में तब बड़ा मोड़ आता है, जब सब कुछ उसके कंट्रोल से बाहर होने लगता है।
प्रोजेक्ट को लेकर आलिया की एक्साइटमेंट
आलिया भट्ट ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा, “एटर्नल सनशाइन में हम हमेशा ऐसी कहानियों को सपोर्ट करना चाहते हैं जो सच्ची लगें और जिनकी आवाज अपनी हो। यह फिल्म अपनी ईमानदारी और कमिंग-ऑफ-एज नजरिए की वजह से हमें तुरंत पसंद आ गई। श्रीति के पैशन और एनर्जी ने कहानी की भावना को और मजबूती दी।”
आलिया ने क्यों चुनी ये फिल्म
आलिया ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके और एटर्नल सनशाइन के लिए बेहद खास है। प्राइम वीडियो के साथ पार्टनरशिप को लेकर उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म बोल्ड और अलग तरह की कहानियों को सपोर्ट करता है, इसलिए यह फिल्म के दर्शकों तक पहुंचने के लिए सही जगह साबित हुई।
मजेदार अंदाज में किया अनाउंस
आलिया ने इस फिल्म का ऐलान एक मजेदार वीडियो के जरिए किया, जिसे उन्होंने शाहीन भट्ट के साथ शेयर किया। वीडियो में दोनों ने बताया कि उन्होंने इस कहानी को क्यों चुना और साथ ही फिल्म का टाइटल व ‘शाय’ का लुक भी रिवील किया।
एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म को आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने प्रोड्यूस किया है, जबकि ग्रिश्मा शाह और विकेश भूटानी को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को श्रीति मुखर्जी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इससे जुड़ी और डिटेल्स जल्द सामने आने वाली हैं।