सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, 1.45 लाख रुपये के पार पहुंचे दाम

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आठ यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी के बाद वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने और चांदी की ओर रुख किया।

सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। एमसीएक्स गोल्ड फरवरी वायदा 2,438 रुपये यानी 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,44,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। स्पॉट गोल्ड 1.6 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा और बाद में 4,670 डॉलर के आसपास स्थिर हो गया। इस दौरान सोने ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ।

चांदी की कीमतों में भी तेज तेजी देखने को मिली। मार्च डिलीवरी वाली चांदी ने 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड स्तर हासिल किया। एमसीएक्स सिल्वर मार्च वायदा 13,062 रुपये यानी 4.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,00,824 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

सोने और चांदी में आई इस तेजी को उस वक्त और बल मिला, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तब तक यूरोप के आठ देशों से आने वाले उत्पादों पर ज्यादा टैक्स लगाएगा, जब तक उसे ग्रीनलैंड खरीदने की अनुमति नहीं मिलती। इस बयान के बाद यूरोपीय संघ के देशों ने अमेरिका को मनाने और जरूरत पड़ने पर जवाबी कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटी उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री के अनुसार, वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता, अमेरिका की मौद्रिक नीति को लेकर अनिश्चितता और लगातार जारी भू-राजनीतिक तनाव सोने की कीमतों को समर्थन दे रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कटौती की उम्मीद भी सोने और चांदी की कीमतों को ऊंचे स्तर पर बनाए हुए है, खासकर 2025 में मजबूत प्रदर्शन के बाद।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इसकी वजह डॉलर में अस्थिरता और अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट का टैरिफ को लेकर आने वाला फैसला है। तकनीकी स्तरों की बात करें तो सोने को 1,41,650 से 1,40,310 रुपये के बीच सपोर्ट मिल सकता है, जबकि 1,44,150 से 1,45,670 रुपये के दायरे में रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। वहीं चांदी के लिए 2,85,810 से 2,82,170 रुपये का स्तर सपोर्ट और 2,94,810 से 2,96,470 रुपये का स्तर रेजिस्टेंस माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स चांदी भी मजबूती के साथ 93 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है। हाल ही में यह 94.30 डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बढ़ती मांग के चलते चांदी की कीमतों को लंबे समय तक समर्थन मिल सकता है। हालांकि, ऑगमोंट की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं, जिससे चांदी की कीमत 84 डॉलर प्रति औंस या करीब 2,60,000 रुपये प्रति किलो तक गिर सकती है, लेकिन इसके बाद दोबारा तेजी देखने को मिल सकती है।


...

चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी, तीन दिन में ₹34 हजार की बढ़ोतरी

सोने और चांदी की कीमतें आज 14 जनवरी को लगातार तीसरे दिन ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, एक किलो चांदी की कीमत ₹14,145 बढ़कर ₹2,77,175 हो गई है। इससे पहले सोमवार को चांदी ने ₹2,63,032 प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। बीते तीन दिनों में चांदी ₹34,000 से ज्यादा महंगी हो चुकी है।

वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज ₹1,868 की तेजी के साथ ₹1,42,152 के ऑल-टाइम हाई पर खुला। सोमवार को इसका भाव ₹1,40,482 प्रति 10 ग्राम था।

शहरों में रेट अलग क्यों होते हैं?

IBJA द्वारा जारी कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होते, इसलिए अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के दाम अलग रहते हैं। इन्हीं रेट्स के आधार पर RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन की वैल्यू तय करते हैं।

2025 में सोना 75% और चांदी 167% महंगी

साल 2025 में सोने की कीमत में ₹57,033 (करीब 75%) की बढ़ोतरी हुई। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोना ₹76,162 था, जो 31 दिसंबर 2025 को बढ़कर ₹1,33,195 हो गया।

इसी दौरान चांदी के भाव में ₹1,44,403 (167%) की उछाल आई। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी ₹86,017 थी, जो साल के अंत तक ₹2,30,420 प्रति किलो पहुंच गई।

सोने में तेजी के 3 बड़े कारण

डॉलर की कमजोरी: अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती से डॉलर कमजोर हुआ, जिससे सोने की होल्डिंग कॉस्ट घटी।

जियो-पॉलिटिकल तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध समेत वैश्विक तनाव से निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर बढ़े।

रिजर्व बैंकों की खरीद: चीन जैसे देश अपने गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं, सालाना 900 टन से ज्यादा खरीदारी हो रही है।

चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण

इंडस्ट्रियल डिमांड: सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और EV सेक्टर में भारी इस्तेमाल से मांग बढ़ी।

टैरिफ का डर: अमेरिकी कंपनियां स्टॉक जमा कर रही हैं, जिससे ग्लोबल सप्लाई घट रही है।

पहले से खरीदारी: मैन्युफैक्चरर्स प्रोडक्शन रुकने के डर से अग्रिम खरीद कर रहे हैं।

असली चांदी पहचानने के 4 आसान तरीके

मैग्नेट टेस्ट: असली चांदी चुंबक से नहीं चिपकती।

आइस टेस्ट: असली चांदी पर बर्फ बहुत तेजी से पिघलती है।

स्मेल टेस्ट: असली चांदी में कोई गंध नहीं होती।

क्लॉथ टेस्ट: सफेद कपड़े पर रगड़ने से काला निशान आए तो चांदी असली होती है।


...

चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, ₹12 हजार टूटी, ₹2.36 लाख/kg पर पहुंची

सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी 8 जनवरी को गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम पर 1,232 रुपये घटकर 1,35,443 रुपये रह गया है। इससे पहले इसका दाम 1,36,675 रुपये था।

चांदी की कीमत में भी तेज गिरावट देखने को मिली है। एक किलो चांदी का भाव 12,225 रुपये कम होकर 2,35,775 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। इससे पहले चांदी 2,48,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो इसका ऑल टाइम हाई भी था।

प्रॉफिट बुकिंग से दबाव

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, चांदी के दाम कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे, जिसके बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी। इसी वजह से आज चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सोने में भी प्रॉफिट बुकिंग का असर दिखाई दे रहा है।

हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी। आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि चांदी इस साल 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है, जबकि सोना 10 ग्राम पर 1.50 लाख रुपये के स्तर को पार कर सकता है।

2025 में सोना-चांदी ने दिया जोरदार रिटर्न

पिछले साल यानी 2025 में सोने की कीमत में 57,033 रुपये यानी करीब 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये का था, जो 31 दिसंबर 2025 तक बढ़कर 1,33,195 रुपये हो गया।

इसी दौरान चांदी की कीमत में 1,44,403 रुपये यानी करीब 167 प्रतिशत की तेजी आई। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी 86,017 रुपये की थी, जो 31 दिसंबर 2025 को 2,30,420 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

ETF के जरिए कर सकते हैं निवेश

कम रकम से सोने या चांदी में निवेश करने के लिए गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ये ETF सोने-चांदी की कीमतों के उतार-चढ़ाव को ट्रैक करते हैं और शेयरों की तरह BSE और NSE पर खरीदे-बेचे जा सकते हैं।

ETF में निवेश करने पर भौतिक सोना या चांदी नहीं मिलती, लेकिन जब निवेशक इससे बाहर निकलता है, तो उस समय के बाजार भाव के हिसाब से रकम मिल जाती है।

ETF से निवेश के फायदे

• स्टोरेज की चिंता नहीं: डीमैट अकाउंट में डिजिटल फॉर्म में रहता है।

• कम खर्च: कोई GST या मेकिंग चार्ज नहीं, सिर्फ कम एक्सपेंस रेशियो।

• आसान खरीद-बिक्री: स्टॉक एक्सचेंज पर रियल टाइम ट्रेडिंग।

• शुद्ध एक्सपोजर: गोल्ड ETF 99.5% प्योर गोल्ड को ट्रैक करता है।

• डाइवर्सिफिकेशन: पोर्टफोलियो में स्थिरता और महंगाई से बचाव।

• SIP की सुविधा: छोटी रकम से निवेश की शुरुआत संभव।


...

सोना-चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट

नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 44 रुपये सस्ता होकर 1,33,151 रुपये पर आ गया है। इससे पहले यह 1,33,195 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।

वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 2,520 रुपये घटकर 2,27,900 रुपये हो गई है, जो एक दिन पहले 2,30,420 रुपये प्रति किलो थी। यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है।

इससे पहले 29 दिसंबर को कारोबार के दौरान सोना 1,38,161 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,43,483 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी, जो दोनों धातुओं का अब तक का ऑल टाइम हाई स्तर रहा है।

2025 में रिकॉर्ड तेजी

पिछले साल यानी 2025 में सोने की कीमत में करीब 57,033 रुपये (75%) की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 31 दिसंबर 2025 तक बढ़कर 1,33,195 रुपये हो गया।

इसी अवधि में चांदी के भाव में भी जबरदस्त उछाल आया। चांदी की कीमत 1,44,403 रुपये (167%) बढ़ी और 86,017 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 2,30,420 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।

अलग-अलग शहरों में दाम अलग क्यों?

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट्स में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होते हैं। इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के दाम अलग हो सकते हैं। इन कीमतों का इस्तेमाल RBI द्वारा सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने में करते हैं।

सोने में तेजी के प्रमुख कारण

डॉलर में कमजोरी: अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती से डॉलर कमजोर हुआ, जिससे सोना सस्ता निवेश विकल्प बना।

भूराजनैतिक तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक तनाव के कारण निवेशकों का झुकाव सुरक्षित निवेश यानी सोने की ओर बढ़ा।

सेंट्रल बैंक की खरीद: चीन समेत कई देश अपने रिजर्व में बड़ी मात्रा में सोना जोड़ रहे हैं, जिससे कीमतों को समर्थन मिला।

चांदी में तेजी के कारण

औद्योगिक मांग: सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में चांदी की खपत बढ़ी है।

टैरिफ का डर: अमेरिका में संभावित टैरिफ को लेकर कंपनियां चांदी का स्टॉक जमा कर रही हैं।

मैन्युफैक्चरिंग दबाव: सप्लाई बाधित होने के डर से पहले से खरीदारी बढ़ी है।

आगे क्या रहेगा रुझान?

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, चांदी की मांग मजबूत बनी हुई है और अगले एक साल में इसके 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, साल के अंत तक यह 2.10 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को छू सकती है।

सोने की बात करें तो इसकी मांग भी बनी हुई है और आने वाले समय में इसके 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जाने की उम्मीद जताई जा रही है।


...

डेटा लेने से पहले कंपनियों को बताना होगा क्यों ले रहीं और उसका क्या उपयोग होगा

भारत में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) एक्ट 2023 अब पूरी तरह लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने 14 नवंबर को इसके नियम नोटिफाई कर दिए, जिससे आम लोगों की प्राइवेसी और डिजिटल सुरक्षा को नई मजबूती मिली है। यह कानून डिजिटल पर्सनल डेटा को हैंडल करने वाली सभी कंपनियों (डेटा फिड्यूशरी) की जिम्मेदारियां तय करता है और नागरिकों को डेटा से जुड़े अधिकार देता है।

बच्चों और दिव्यांगों के लिए कड़े नियम

18 साल से कम उम्र के बच्चों का डेटा इस्तेमाल करने के लिए अब पेरेंट्स की अनुमति जरूरी होगी। हेल्थ, एजुकेशन और इमरजेंसी से जुड़े मामलों में ही राहत मिलेगी। दिव्यांग, जो स्वयं निर्णय नहीं ले सकते, उनके लिए वेरिफाइड लीगल गार्जियन की कंसेंट जरूरी होगी।

DPDP एक्ट की 5 बड़ी बातें

1. बिना कंसेंट डेटा नहीं

कोई ऐप या कंपनी आपका डेटा लेने से पहले यह बताएगी कि वह इसका क्या उपयोग करेगी। आपकी अनुमति बिना डेटा लिया या प्रोसेस नहीं किया जाएगा।

2. डेटा का सीमित उपयोग

कंपनियां आपका डेटा सिर्फ उसी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल कर सकेंगी, जिसकी जानकारी उन्होंने दी है। उदाहरण: शॉपिंग ऐप ऑर्डर के लिए डेटा ले सकती है, लेकिन आपकी इजाजत बिना मार्केटिंग के लिए नहीं।

3. डेटा पर आपका पूरा नियंत्रण

आप अपनी पर्सनल जानकारी कभी भी देख सकते हैं, सुधार सकते हैं या डिलीट करवाने का अधिकार रखते हैं। कंपनियों को 90 दिनों में जवाब देना अनिवार्य है।

4. डेटा लीक पर तुरंत सूचना

अगर डेटा ब्रेक होता है, तो कंपनी को तुरंत आसान भाषा में यह बताना होगा कि क्या हुआ, जोखिम क्या हैं और क्या सावधानी रखनी है।

5. शिकायत आसान, डिजिटल बोर्ड

अगर कोई समस्या हो तो डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। निर्णय से असंतुष्ट होने पर TDSAT में अपील का विकल्प होगा

डेटा ब्रेक और शिकायतों का प्रोसेस

किसी डेटा ब्रेक की स्थिति में कंपनियों को प्रभावित लोगों को तुरंत जानकारी देनी होगी। लोग अपना डेटा एक्सेस, करेक्ट, अपडेट या इरेज कराने का अधिकार रखते हैं—और इन रिक्वेस्ट्स का जवाब 90 दिनों में देना पड़ेगा। बोर्ड पूरी तरह डिजिटल होगा और शिकायतें ऐप/ऑनलाइन पोर्टल से दर्ज होंगी।

अब 8 महत्वपूर्ण सवालों के आसान जवाब

1. क्या पहले ऐसी सुविधा नहीं थी?

पहले IT एक्ट 2000 और IT रूल्स 2021 थे, जिनका फोकस कंटेंट और चाइल्ड सेफ्टी पर था। लेकिन ‘वेरिफायबल पैरेंटल कंसेंट’ का कोई सख्त नियम नहीं था—सिर्फ उम्र बताना काफी माना जाता था।

2. अब क्या बदला?

DPDP 2025 के तहत अब बच्चों के किसी भी प्रकार के डेटा के लिए पैरेंटल कंसेंट अनिवार्य है। ट्रैकिंग, टारगेटेड ऐड और बिहेवियर मॉनिटरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। उम्र की जांच अब AI या ID वेरिफिकेशन से होगी।

3. अब पैरेंट्स को क्या करना होगा?

यदि बच्चा सोशल मीडिया अकाउंट बनाना चाहता है, तो पैरेंट्स को लॉगिन करके ईमेल/फोन वेरिफाई करना होगा और डिजिटल कंसेंट देना होगा। कंसेंट कभी भी वापस लिया जा सकता है।

4. फायदे क्या हैं?

बच्चों की प्राइवेसी और सुरक्षा बढ़ेगी

पैरेंट्स को डेटा पर पूरा कंट्रोल मिलेगा

साइबरबुलिंग और टारगेटेड स्कैम्स कम होंगे

भारत का डेटा लॉ वैश्विक स्तर के बराबर होगा

5. अगर बच्चा झूठी उम्र डाल दे?

ऐप संदेह होने पर अतिरिक्त वेरिफिकेशन मांगेगा। बाद में पता चलने पर डेटा डिलीट करना पड़ेगा और कंपनी पर जुर्माना लग सकता है। बच्चे पर कानूनी जिम्मेदारी नहीं होगी।

6. अगर फोन फॉर्मेट हो जाए?

ऐसे में पुरानी कंसेंट इनवैलिड मानी जा सकती है। दोबारा लॉगिन पर नया कंसेंट लेना होगा। कंपनियों को डेटा का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना पड़ेगा।

7. क्या नियम पूरी तरह सफल होगा?

पूरी तरह नहीं।

बच्चे आसानी से फेक एज डाल सकते हैं

ग्रामीण इलाकों में पैरेंटल वेरिफिकेशन मुश्किल

AI हमेशा सटीक नहीं

8. नियम तोड़ने पर सजा?

कंपनी पर ₹250 करोड़ तक जुर्माना लग सकता है। जांच डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड करेगा।

अगर आप चाहें तो मैं इसे न्यूज़ रिपोर्ट,


...

सोने के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज

इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 31 अक्टूबर को 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1,20,770 थी, जो 7 नवंबर तक 670 रुपए घटकर ₹1,20,100 रह गई। यह लगातार तीसरा हफ्ता है जब सोने के भाव में गिरावट आई है। 17 अक्टूबर को सोना ₹1,29,584 प्रति 10 ग्राम था।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। 31 अक्टूबर को 1 किलो चांदी ₹1,49,125 की थी, जो 7 नवंबर तक 850 रुपए घटकर ₹1,48,275 प्रति किलो रह गई।

सोना-चांदी के दाम में गिरावट के कारण

त्योहारी खरीदारी का खत्म होना: दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के बाद सोने-चांदी की मांग में कमी आई है।

ग्लोबल तनाव में कमी: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात स्थिर होने से सेफ-हेवन निवेश में कमी आई है।

प्रॉफिट बुकिंग और टेक्निकल इंडिकेटर्स: लगातार बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की है। RSI जैसे संकेतक ओवरबॉट जोन दिखा रहे थे, जिससे बिकवाली तेज हुई।

इस साल बड़ी बढ़ोतरी के बावजूद गिरावट का दौर

2024 में अब तक सोना ₹43,938 महंगा हो चुका है — 31 दिसंबर 2024 को इसकी कीमत ₹76,162 प्रति 10 ग्राम थी, जो अब ₹1,20,100 हो गई है।

इसी तरह, चांदी ₹62,258 बढ़ी है — पिछले साल के अंत में यह ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब ₹1,48,275 हो गई है।

अलग-अलग शहरों में सोने के दाम अलग होने की वजहें

ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट: सोने को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का खर्च दामों पर असर डालता है।

डिमांड में अंतर: दक्षिण भारत में सोने की मांग सबसे ज्यादा होती है, जिससे थोक खरीद पर दाम कुछ कम रहते हैं।

लोकल एसोसिएशन: हर राज्य या शहर का ज्वेलर्स एसोसिएशन अपने हिसाब से दाम तय करता है।

खरीद मूल्य: ज्वेलर्स ने कब और कितने दाम पर स्टॉक खरीदा, इससे रिटेल प्राइस बदल जाता है।

सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये दो बातें

सर्टिफाइड गोल्ड खरीदें: हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सोना ही लें। हॉलमार्किंग से कैरेट की शुद्धता की पुष्टि होती है।

कीमत की जांच करें: सोने का वजन और रेट कई भरोसेमंद स्रोतों (जैसे IBJA वेबसाइट) से जरूर क्रॉस-चेक करें, क्योंकि 24K, 22K और 18K के रेट अलग-अलग होते हैं।


...

गूगल का रेवेन्यू पहली बार 100 बिलियन डॉलर के पार, सुंदर पिचाई ने कहा— AI से जुड़ी कमाई ने बढ़ाई ग्रोथ

गूगल और उसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 102.35 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया है। यह पहली बार है जब कंपनी ने किसी एक तिमाही में 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है।

सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने एक्स (X) हैंडल पर इसे ‘माइलस्टोन क्वार्टर’ बताया। उन्होंने लिखा, “हमने पहली बार 100 बिलियन डॉलर का क्वार्टर पूरा किया है, जिसमें हमारे हर बड़े बिजनेस सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। पांच साल पहले हमारा तिमाही रेवेन्यू 50 बिलियन डॉलर था।” पिचाई ने कहा कि यह ग्रोथ गूगल के कोर प्रोडक्ट्स — सर्च, यूट्यूब और क्लाउड — में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बढ़ते उपयोग का नतीजा है।

पिचाई के अनुसार, गूगल का ‘AI फुल-स्टैक अप्रोच’ कंपनी की ग्रोथ को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने बताया कि Gemini 2.5 Pro, Vio, Jenny 3 और Nano जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स इनोवेशन में अग्रणी हैं। अब तक 1.3 करोड़ से ज्यादा डेवलपर्स गूगल के जेनरेटिव AI मॉडल्स के साथ काम कर चुके हैं, और कंपनी इस साल के अंत तक Gemini 3 लॉन्च करने की तैयारी में है।

AI से जुड़े रेवेन्यू की वजह से कंपनी की ग्रोथ में उल्लेखनीय तेजी आई है। नए कस्टमर्स में 34% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि 70% से अधिक मौजूदा ग्राहक अब गूगल के AI प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे हैं। गूगल क्लाउड की 13 प्रोडक्ट लाइनों ने 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का एनुअल रन रेट हासिल किया है।

यूट्यूब के मोर्चे पर भी गूगल ने मजबूत प्रदर्शन किया है। पिचाई ने बताया कि यूट्यूब अमेरिका में पिछले दो वर्षों से स्ट्रीमिंग वॉच टाइम में नंबर वन प्लेटफॉर्म बना हुआ है। खास बात यह है कि यूट्यूब का शॉर्ट्स फीचर अब पारंपरिक इन-स्ट्रीम वीडियोज की तुलना में प्रति वॉच आवर ज्यादा रेवेन्यू कमा रहा है — जो दर्शाता है कि प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।


...

पुष्य नक्षत्र से पहले सोने की कीमत में उछाल, ₹2,244 बढ़कर ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम पहुंचा

सोने और चांदी की कीमतें पुष्य नक्षत्र से एक दिन पहले, 13 अक्टूबर को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 2,244 रुपए बढ़कर 1,23,769 रुपए हो गए हैं, जबकि शुक्रवार को यह 1,21,525 रुपए पर था। चांदी की कीमत भी तेजी के साथ बढ़ी और 8,625 रुपए की उछाल के बाद 1,52,700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

विशेषज्ञों का कहना है कि फेस्टिव सीजन की मांग, औद्योगिक जरूरतें और वैश्विक स्तर पर सप्लाई में कमी की वजह से दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार बढ़त देखी जा रही है। इस साल अब तक सोने की कीमत 47,607 रुपए और चांदी 87,108 रुपए बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोने का भाव 76,162 रुपए और चांदी का 86,017 रुपए प्रति किलो था।

बैंक गोल्डमैन सैक्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट रखा गया है, जो मौजूदा एक्सचेंज रेट के अनुसार लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा। वहीं पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा के अनुसार सोना 1,44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

विशेषज्ञों ने सोने में तेजी के तीन मुख्य कारण बताए हैं— फेस्टिव सीजन की खरीदारी, मिडिल ईस्ट में बढ़ता जियोपॉलिटिकल तनाव और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी बढ़ाना। चांदी में भी त्योहारी मांग, रुपये की कमजोरी और उद्योगों (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स व सोलर पैनल) में बढ़ती जरूरत के कारण तेजी देखी जा रही है।

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि सोने की कीमत इस साल लगभग 60% बढ़ चुकी है, इसलिए शॉर्ट टर्म में और तेजी की संभावना कम है और निवेशक मुनाफा वसूली कर सकते हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में निवेश लाभकारी हो सकता है।

सोना खरीदते समय विशेषज्ञ दो बातों पर ध्यान देने की सलाह देते हैं— हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड खरीदें और खरीद के दिन सोने का सही वजन और मूल्य कई स्रोतों से क्रॉस-चेक करें। 10 ग्राम सोने का भाव 24, 22 और 18 कैरेट के अनुसार अलग-अलग होता है।


...

सावधान! 147 आइटम्स पर 0% GST, दुकानदार वसूल तो नहीं रहे टैक्स

22 सितंबर से नई GST दरें लागू हो गई हैं। इसके बाद खाने-पीने की चीज़ों और रोजमर्रा के सामान में कई आइटम्स सस्ते हो गए हैं। हालांकि, कुछ वस्तुएँ GST के दायरे से बाहर हैं, यानी उन पर 0% GST लगता है। लेकिन कुछ दुकानदार ग्राहकों को गुमराह कर सकते हैं और टैक्स वसूल सकते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि किन 147 आइटम्स पर शून्य GST है। हमने इन्हें टेबल और कैटेगरी वाइज सूचीबद्ध किया है।

ध्यान रहे, यह छूट सरकारी नीतियों और अपडेट के आधार पर बदल सकती है। केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को GST छूट देने का अधिकार है।


...

GST 2.0 की नई दरें लागू, फायदे और नुकसान पर एक नज़र

वस्तु एवं सेवा कर (GST) में आज से बड़ा बदलाव लागू हो गया है। जीएसटी की नई दरें लागू होने के साथ ही रोज़मर्रा की कई वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। ऐसे में आइए जानते हैं वे 10 अहम बातें, जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए।

जीवन बीमा पर राहत: नई जीएसटी दरों के बाद सभी व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसियाँ अब टैक्स से मुक्त हो गई हैं। इसका सीधा फायदा आम लोगों को होगा।

हेल्थ इंश्योरेंस में छूट: व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर भी अब जीएसटी नहीं देना होगा। इससे लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा, जो आम जनता के लिए राहत की खबर है।

दवाओं पर आंशिक छूट: वित्त मंत्रालय ने बताया कि दवाओं को पूरी तरह जीएसटी मुक्त नहीं किया गया है। हालांकि, इन्हें 5% वाले स्लैब में डाल दिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि पूरी छूट देने पर निर्माता इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ खो देते।

दूध पर कर व्यवस्था: डेयरी स्रोतों से मिलने वाले अल्ट्रा हाई टेम्परेचर (UHT) दूध पर अब पूरी छूट होगी। वहीं, सोया दूध जैसे सभी वनस्पति-आधारित दूध उत्पादों पर 5% जीएसटी लागू रहेगा।

कॉस्मेटिक्स पर असर: फेस पाउडर और शैंपू की कीमतें कम होंगी। मंत्रालय के अनुसार, दरों में यह कटौती बड़ी कंपनियों को लाभ देने के लिए नहीं, बल्कि टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने के लिए की गई है।

रेंट पर जीएसटी: यदि कोई वस्तु बिना ऑपरेटर के किराए पर ली जाती है, तो उस पर वही दर लागू होगी जो बिक्री पर लगती है। उदाहरण के लिए, यदि कार पर 18% जीएसटी है तो उसे किराए पर लेने पर भी 18% टैक्स लगेगा। यही नियम अन्य वस्तुओं पर भी लागू होगा।

आयात पर नई दरें: जीएसटी 2.0 के तहत संशोधित दरें आयात पर भी लागू होंगी। एकीकृत जीएसटी (IGST) 22 सितंबर से नई दरों पर लिया जाएगा। यह तब तक लागू रहेगा जब तक विशेष छूट अधिसूचित न हो।

परिवहन सेवाओं पर टैक्स: सड़क मार्ग से यात्री परिवहन पर बिना आईटीसी के 5% टैक्स लगता रहेगा। हवाई यात्रा में इकोनॉमी क्लास पर 5% और बिजनेस/प्रीमियम क्लास पर 18% जीएसटी लागू होगा।

स्थानीय डिलीवरी सेवाएं: नए नियमों के मुताबिक, यदि कोई अनरजिस्टर्ड सेवा प्रदाता ई-कॉमर्स ऑपरेटर के माध्यम से स्थानीय डिलीवरी सेवाएं देता है, तो जीएसटी की देयता सीधे ई-कॉमर्स ऑपरेटर पर होगी।


...