धनतेरस से पहले सोने-चांदी में तेजी

धनतेरस से एक दिन पहले यानी 28 अक्टूबर को सोने और चांदी के दाम में तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 480 रुपए चढ़कर 78,495 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 78,015 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

वहीं, चांदी की कीमत में भी 752 रुपए की बढ़त रही और यह 96,552 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 95,800 रुपए पर थी। वहीं, इसी महीने 23 अक्टूबर को सोने ने 78,703 रुपए और चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,950 रुपए है।

मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,800 रुपए है।

कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,150 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 79,800 रुपए है।

चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,800 रुपए है।

भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,200 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,850 रुपए है।

साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।


...

78,703 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना

सोना और चांदी आज यानी 23 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 452 रुपए बढ़कर 78,703 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर सोना 441 रुपए की बढ़त के साथ 78,692 रुपए पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले सोना 78,251 रुपए प्रति दस ग्राम था।

वहीं, चांदी की कीमत में भी 779 रुपए की तेजी रही और यह 99,151 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई। हालांकि, कारोबार बंद होने पर चांदी का भाव 490 रुपए की बढ़त के साथ 98,862 रुपए पर आ गया। इससे एक दिन पहले चांदी 98,372 रुपए पर थी। इसे पहले 22 अक्टूबर को भी सोना और चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया था। इस महीने अब तक सोना 3,506 रुपए महंगा हो चुका है। 30 सितंबर को ये 75,197 रुपए पर था।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,220 रुपए है।

मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,070 रुपए है।

कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,400 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 80,070 रुपए है।

चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,070 रुपए है।

भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,120 रुपए है।

साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।


...

₹76,502 के ऑल टाइम हाई पर सोना

सोना आज यानी 16 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 572 रुपए बढ़कर 76,502 रुपए पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले इसके दाम 75,930 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं, चांदी की कीमत में भी आज बढ़त रही। ये 1,454 रुपए बढ़कर 91,254 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे एक दिन पहले चांदी 89,800 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,040 रुपए है।

मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,890 रुपए है।

कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,150 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 77,890 रुपए है।

चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,890 रुपए है।

भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,940 रुपए है।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें

सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें

सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

साल के आखिर तक 78 हजार तक जा सकता है सोना

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

...

सेंसेक्स में 1,200 अंक की गिरावट

शेयर बाजार में आज यानी 3 अक्टूबर को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1,200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 83,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंक की गिरावट है, ये 25,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स, मारुति, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक में 2% से ज्यादा की गिरावट है। इस हफ्ते अब तक बाजार में करीब 2,500 अंक की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

बाजार में गिरावट के 3 कारण

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका के कारण ग्लोबल मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट है। इसी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है।

भारतीय शेयर बाजार के मौजूदा वैल्यूएशन बढ़े हुए हैं। खासकर मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में। बाजार में इस कारण अच्छा-खासा करेक्शन दिख सकता है।

अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ गई है, जिसके कारण पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में गिरावट रही। इसका असर दुनियाभर के बाजारों में दिख रहा है।

KRN हीट एक्सचेंजर का शेयर 118% ऊपर लिस्ट

KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 118.18% ऊपर ₹480 पर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 113.64% ऊपर ₹470 पर लिस्ट हुआ। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का इश्यू प्राइस ₹220 था। पूरी खबर पढ़ें

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 2.24% की तेजी है। वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.43% और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 1.22% की गिरावट है।

2 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.09% चढ़कर 42,196 पर और नैस्डैक 0.08% चढ़कर 17,925 पर बंद हुआ। S&P 500 भी 0.01% बढ़कर 5,709 पर बंद हुआ।

NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1 अक्टूबर को 5,579 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

8 अक्टूबर को ओपन होगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 8 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 10 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़े

मंगलवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले मंगलवार यानी 1 अक्टूबर को सेंसेक्स 33 अंक की गिरावट के साथ 84,266 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 15 अंक की गिरावट रही, ये 25,796 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बाजार बंद था।


...

आज से बदल गए नियम, टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी पर लगेगी लगाम

 रिलायंस जियो, एयरेटल और VI समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए आज 1 अक्टूबर से नए नियम लागू हो रहे हैं। इन नियमों के प्रभावी होने के बाद ग्राहकों को पहले की तुलना में बेहतर सर्विस मिलेगी। साथ में कॉल ड्रॉप (Call Drop) और अनचाही कॉल्स (Unwanted Calls) से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आज टेलीकॉम से जुड़े कौन-से नियम लागू हो रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

कंपनियों पर लगेगा जुर्माना?

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों से सर्विस बेहतर करने के लिए कहा है। ट्राई लगभग 10 साल बाद क्वालिटी ऑफ सर्विस नियमों में बदलाव कर रहा है। इन नियमों में बदलाव के चलते आम ग्राहकों को काफी तक सहुलियत मिलेगी। अगर किसी इलाके में 24 घंटे से ज्यादा सर्विस बाधित रहती है तो उस पर इसके लिए जुर्माना लगाया जा सकता है।

आपके इलाके में कौन-सी सर्विस

अब तक अपने इलाके में नेटवर्क की उपलब्धता पता करने में खूब मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि अब सभी टेलीकॉम कंपनी को अपनी वेबसाइट पर बताना होगा कि वह किस इलाके में कौन-सी सर्विस दे रही है। जानकारी उपलब्ध होने से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब अपने लिए बेहतर सर्विस चुन पाएंगे।

स्पैम कॉल पर नकेल

आज 1 अक्टूबर से स्पैम कॉल पर भी लगाम लग जाएगी। ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से कहा कि वह ग्राहकों की सहुलियत के हिसाब से अपनी सर्विस पॉलिसी में बदलाव करें। ट्राई ने कंपनियों से साफ कहा कि उन्हें कॉल ड्रॉप और अनचाही कॉल पर रोक लगाने के लिए ग्राहकों के हित में कुछ नई सुविधा शुरू कर चाहिए। साथ ही नए नियमों के मुताबिक अगर कोई कंपनी नियम नहीं मानती है और स्पैम कॉल करती है तो उस पर एक्शन भी लिया जा सकता है।


...

अक्टूबर में 6 बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर 48 रुपए महंगा

आज यानी 1 अक्टूबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में अब ये 1740 रुपए का मिलेगा। वहीं, PPF और सुकन्या अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। पैन कार्ड बनवाने से जुड़े नियम भी बदले गए हैं।

इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम घटने से हवाई सफर सस्ता हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 6,099 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक घटा दिया है।

अक्टूबर महीने में होने वाले 6 बदलाव...

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा: 48 रुपए दाम बढ़े, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 48.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 48.50 रुपए बढ़कर ₹1740 हो गईं। पहले ये ₹1691.50 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 48 रुपए बढ़कर ₹1850.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1802.50 थे।

मुंबई में सिलेंडर 1644 रुपए से 48.50 रुपए बढ़कर 1692.50 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1903 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

2. ATF 4,567.76 रुपए तक सस्ता: हवाई सफर सस्ता हो सकता है

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को घटाया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 5883 रुपए सस्ता होकर 87,597.22 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, कोलकाता में ATF 5,687.64 रुपए सस्ता होकर 90,610.80 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

मुंबई में ATF 87,432.78 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रहा था, ये अब 5,566.65 रुपए सस्ता होकर 81,866.13 में मिलेगा। चेन्नई में ATF के दाम 6,099.89 रुपए घटे हैं। ये अब 90,964.43 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है।

3. PPF अकाउंट के नियमों में बदलाव: नाबालिगों को अलग ब्याज

आज से PPF अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव हो गया है। नए नियमों के अनुसार यदि कोई PPF खाता नाबालिग के नाम पर है तो 18 साल का होने तक पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर लागू होगी। खाताधारक के 18 साल का होने के बाद ही खाते पर PPF की मौजूदा ब्याज दर लागू होगी। खाते के मैच्योरिटी पीरियड का कैलकुलेशन उसी तारीख से किया जाएगा।

वहीं, अगर किसी के पास एक से ज्यादा PPF खाते हैं तो एक बेसिक मेन खाते पर ब्याज दर का पेमेंट होगा। अगर मेन खाते में तय निवेश सीमा (1.5 लाख) से कम अमाउंट है तो दूसरे खाते की राशि पहले में मर्ज कर दी जाएगी। इस मर्जर के बाद आपको कुल रकम पर PPF की ब्याज दर के अनुसार ब्याज दिया जाएगा। हालांकि, दोनों अकाउंट की कुल रकम मिलाकर 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगा चाहिए।

4. सुकन्या समृद्धि योजना खाता सिर्फ कानूनी अभिभावक ही अकाउंट खोल सकेंगे

केंद्र सरकार द्वारा खासतौर पर बेटियों के लिए संचालित सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत अब से बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही उनके नाम पर ये अकाउंट खोल सकेंगे और चला सकेंगे।

अगर किसी लड़की का सुकन्या अकाउंट ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है, जो उसके लीगल पेरेंट्स (कानूनी अभिभावक) नहीं है तो उसे ये खाता लीगल पेरेंट्स को ट्रांसफर करना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उस अकाउंट को बंद किया जा सकता है।

5. पैन के लिए नियम बदले: आधार नामांकन आईडी का नहीं कर सकेंगे उपयोग

अब से इनकम टैक्स भरने या पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर की जगह आधार नामांकन आईडी का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस बदलाव का उद्देश्य पैन नंबर के दुरुपयोग को रोकना है। इसके साथ ही इससे किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पैन कार्ड बनाने पर भी लगाम लगेगी।

6. ट्रांजैक्शन फीस घटी: स्लैब स्ट्रक्चर में NSE और BSE ने बदलाव किया

NSE और BSE ने कैश और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड के लिए लगने वाली ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया है। NSE में कैश मार्केट के लिए अब ट्रांजैक्शन फीस 2.97 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी। वहीं, इक्विटी फ्यूचर्स में ट्रांजैक्शन फीस 1.73 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी।

जबकि, ऑप्शंस में 35.03 रुपए/लाख प्रीमियम वैल्यू होगी। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में NSE ने फ्यूचर्स के लिए ट्रांजैक्शन फीस 0.35 रुपए/लाख ट्रेडेट वैल्यू रखी है। करेंसी ऑप्शंस और इंटरेस्ट रेट ऑप्शंस में यह फीस 31.1 रुपए/लाख प्रीमियम वैल्यू होगी।

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं: दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 अक्टूबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।


...

शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स पहली बार 85300 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

शेयर बाजार की एकदम फ्लैट शुरुआत हुई है लेकिन ये तुरंत ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है. बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 85300 का लेवल पार कर लिया है. 26,056 पर एनएसई निफ्टी आ गया है और ये इसका लाइफटाइम हाई लेवल है. बीएसई सेंसेक्स में 85,372.17 का ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गया है. आज आईटी शेयरों में हल्की तेजी देखी जा रही है.

शेयर बाजार में आज अलग तरह से ट्रेड देखा जा रहा है और जहां प्री-ओपनिंग में बीसई सेंसेक्स करीब 160 अंक ऊपर था लेकिन ओपनिंग तक आते-आते ये गिरावट के दायरे में जा गिरा. वहीं निफ्टी को प्री-ओपनिंग में तेजी पर देखा जा रहा था और ये ओपनिंग के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई यानी 26,051.30 पर आ गया है. 

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल यहां जानें

शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल जानें

बीएसई का सेंसेक्स में 16 शेयरों में उछाल है और सबसे ज्यादा तेजी मारुति, टाटा मोटर्स, नेस्ले और आईटीसी के शेयरों में देखा जा रहा है. एनएसई के निफ्टी में 50 में से 28 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.बैंक निफ्टी में 16.60अंकों की तेजी के साथ 54,118.25 पर ट्रेड देखा जा रहा है और इसके 12 शेयरों में से 4 शेयरों में तेजी है और 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स आज 2.30 अंक गिरकर 85,167के लेवल पर कारोबार शुरू कर पाया, हालांकि एनएसई का निफ्टी 1.25 अंक चढ़कर 26,005 के लेवल पर देखा ज रहा है.

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल कैसी थी

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज सेंसेक्स की चाल 159.97 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 85329 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी केवल 8.90 फीसदी की गिरावट के साथ 25995 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.


...

अब शेयर मार्केट से बनेगा बेशुमार पैसा! आ गया वॉरेन बफे की स्ट्रैटजी से निवेश करने वाला AI

निवेश का लक्ष्य ही हाई रिटर्न पाना है। निवेशक हाई रिटर्न की चाह में निवेश करते हैं। ऐसे में वह दुनिया के बड़े दिग्गज निवेशकों की रणनीति भी अपनाते हैं। दिग्गज निवेशकों की बात करें तो सबसे पहला नाम ही वॉरेन बफे (Warren Buffet) का आता है।

वॉरेन बफे ने 8 दशक में अपनी कंपनी को 1 ट्रिलियन डॉलर का बना दिया है। बफे निवेशकों को निवेश की रणनीति और स्टेक सेलेक्शन की सलाह भी देते हैं। वह निवेशकों को सलाह देते हैं कि S&P 500 में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए।

अब निवेशक ही नहीं AI भी वॉरेन बफे के निवेश रणनीति को फॉलो करने की कोशिश कर रहा है। जी हां, कई फिनटेक स्टार्टअप कंपनी कोशिश कर रही हैं कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिये दिग्गज निवेशकों की रणनीति का इस्तेमाल करके निवेशकों को सलाह दे। इसके लिए इंटेलिजेंट अल्फा (Intelligent Alpha) ने शुरुआत भी कर दी है।

चैटबॉट ऑपरेटेड AI ETF हुआ लॉन्च

इंटेलिजेंट अल्फा ने एक चैटबॉट ऑपरेटेड AI ETF (एक्सचेंड ट्रेडिड फंड) लॉन्च किया है। इसमें एआई वॉरेन बफे के अलावा स्टेनली ड्रेुकेनमिलर, डेविड टेपर, स्टीव कोहन जैसे निवेशकों की रणनीति का इस्तेमाल करेगा। अल्फा ने बताया कि इसमें रणनीतियों को फॉलो करने के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल (Large Language Model-LLM) तैयार किया गया है। यह मॉडल निवेशकों की रणनीतियों को समझने और निवेशकों को समझाने का काम करेगी।

कैसे काम करेगी चैटबॉट ऑपरेटेड AI ETF

कंपनी ने बताया कि इसमें ChatGPT, Gemini, Cloud जैसे एआई चैटबॉट निवेश के लिए कंपनियों को छांटेंगे। ये सभी कंपनी अलग-अलग सेक्टर्स जैसे हेल्थकेयर, एनर्जी आदि पर आधारित होगी। इसके बाद चैटबॉट निवेशकों की रणनीति के हिसाब से निवेशकों को निवेश की सलाह देंगे।

उम्मीद की जा रही है कि अगर चैटबॉट ऑपरेटेड AI ETF सफल हो जाता है तो आम निवेशक भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बफे जैसे दिग्गज निवेशकों के नजरिये से निवेश कर सकते हैं और बेहतर रिटर्न भी पा सकते हैं।


...

घरेलू शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 84 हजार के पार निकला सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार ने आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन नए ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना दिया. कारोबार की थोड़ी सुस्त शुरुआत करने के बाद कुछ ही देर में बाजार में जबरदस्त रैली रिकॉर्ड की गई और बीएसई सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 84 हजार अंक के पार निकल गया.

सुबह हुई थी धीमी शुरुआत

घरेलू बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ की थी और शुरुआती सेशन में बाजार पर दबाव दिख रहा था. सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी करीब 100 अंक की तेजी में खुला था. चंद मिनटों बाद सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स का फायदा सिमटकर 175 अंक पर आ चुका था और वह 83,370 अंक के पास कारोबार कर रहा था. हालांकि बाद में कारोबार के दौरान बाजार ने शानदार वापसी की.

सेंसेक्स और निफ्टी का नया रिकॉर्ड

सुबह 11 बजे सेंसेक्स 816 अंक से ज्यादा (करीब 1 फीसदी) की शानदार बढ़त के साथ 83,985.07 अंक पर कारोबार कर रहा था. उससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स एक समय 84,026.85 अंक पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब वह 84 हजार अंक के स्तर के पार निकला है. इसी तरह निफ्टी 25,663.45 अंक का हाई लेवल छूने के बाद 11 बजे करीब 225 अंक (0.90 फीसदी) की बढ़त में 25,645 अंक पर कारोबार कर रहा था.

एक दिन पहले भी बना था रिकॉर्ड

इससे पहले गुरुवार को भी घरेलू बाजार ने नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया था. कल के कारोबार में सेंसेक्स ने 83,773.61 अंक के और निफ्टी ने 25,611.95 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल को छू दिया था. बाद में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली होने से बाजार कुछ नीचे आ गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 236.57 अंक (0.29 फीसदी) की तेजी के साथ 83,184.80 अंक पर और निफ्टी50 38.25 अंक (0.15 फीसदी) की बढ़त लेकर 25,415.95 अंक पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में जबरदस्त तेजी

घरेलू बाजार को आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स और एनर्जी स्टॉक्स से सपोर्ट मिल रहा है. इन सेक्टरों के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रहीर है, जिनसे बाजार को मुनाफावसूली के दबाव से उबरने में मदद मिली. सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर करीब 4-4 फीसदी की तेजी में थे. मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और एलएंडटी में 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी. सेंसेक्स पर सिर्फ तीन शेयर एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और टीसीएस निगेटिप ट्रेड कर रहे थे.

फेडरल रिजर्व के ऐलान से रैली

वैश्विक बाजार पहले ही अनुकूल बने हुए हैं. अमेरिक में सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दर में 0.50 फीसदी की उम्मीद से बढ़कर कटौती करने के बाद शेयर बाजारों में शानदार तेजी दिख रही है. कल अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी आई थी और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज समेत अन्य कई प्रमुख सूचकांक नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.







...

पतंजलि के मंजन में नॉनवेज मटेरियल होने का दावा

दिल्ली हाईकोर्ट में पतंजलि के प्रोडेक्ट दिव्य दंत मंजन को लेकर एक याचिका दायर की गई है। इसमें प्रोडेक्ट में नॉनवेज मटेरियल होने का दावा किया गया है।

याचिककर्ता एडवोकेट यतिन शर्मा ने आरोप लगाया गया है कि कंपनी अपने 'दिव्य दंत मंजन' में 'समुद्र फेन' (कटलफिश) नाम का मांसाहारी पदार्थ यूज करती है।

एडवोकेट यतीन शर्मा में यह भी बताया गया है कि नॉन वेजिटेरियन पदार्थ के इस्तेमाल के बावजूद उस प्रोडक्ट पर ग्रीन यानी वेजिटेरियन लेबल दिया गया है।

इस पर कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस संजीव नरूला ने केंद्र सरकार और पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को भी नोटिस जारी किया, जो यह प्रोडक्ट बनाती है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

याचिकाकर्ता का दावा- उनकी भावनाएं आहत हुईं

याचिकाकर्ता यतिन ने दावा किया है कि योगगुरु रामदेव ने खुद ही एक वीडियो में स्वीकार किया कि उनके इस प्रोडक्ट में कटलफिश का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बावजूद कंपनी गलत ब्रांडिंग कर रही है और मंजन को वेजिटेरियन बता रही है।

कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ता और उसका परिवार दुखी है, क्योंकि वे केवल वेजिटेरियन प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। जब से उन्हें पता चला कि दिव्य दंत मंजन में समुद्रफेन का इस्तेमाल किया गया है, उनकी भावनाएं काफी आहत हुई हैं।

मसूड़े मजबूत होने का दावा

पतंजलि की वेबसाइट के अनुसार दिव्य दंत मंजन मसूड़ों के साथ-साथ दांतों के लिए भी सबसे शक्तिशाली औषधीय उत्पाद है। इस टूथ पाउडर के इस्तेमाल से मसूड़े मजबूत होते हैं। इस कारण पायरिया (मसूड़ों से रक्त और मवाद का बहना) जैसी दांत की समस्याएं दूर हो जाती है।

पतंजलि की दवाओं के लाइसेंस पर लगा बैन हटा

उत्तराखंड सरकार ने 17 मई को अपने उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट का लाइसेंस रद्द किया गया था। एक हाई लेवल कमेटी की तरफ से शुरुआती जांच रिपोर्ट पेश करने के बाद सरकार ने अपने आदेश पर रोक लगाई।

राज्य सरकार ने 30 अप्रैल को बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया था। उत्तराखंड सरकार की लाइसेंस अथॉरिटी ने प्रोडक्ट्स पर बैन का आदेश भी जारी किया था। इसमें कहा था कि पतंजलि आयुर्वेद के प्रोडक्ट्स के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के कारण कंपनी के लाइसेंस को रोका गया है।


...