मुंबई, (वेबवार्ता)। ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शनिवार को तीसरी ऐनिवर्सरी के मौके पर अपनी जर्नी का एक वीडियो शेयर किया। फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि दोनों को जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए। इस वीडियो की शुरुआत में सनसेट का व्यू नजर आता है जिस पर अलग-अलग मेसेज लिखे हैं जैसे- 'वह उसे इस तरह खुश रखता है जैसा कोई नहीं रख सकता' और 'वह उसे चाहती है जैसे दिल को धड़कन।' इसके बाद अंकिता फ्रेम में आती हैं और वीडियो में कपल की अब तक की जर्नी के अलग-अलग सेलिब्रेशन्स और वकेशन्स के पल नजर आते हैं। वीडियो के आखिर में लिखा है, 'फॉरएवर लव।' अंकिता ने वीडियो पर कैप्शन दिया, 'विकी ऐंकी हमारी अब तक की जर्नी।' अब इस पर लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐंकी दी, जल्द ही शादी कर लीजिए!!!' अन्य यूजर ने लिखा, 'यह कीमती है। भगवान आपको हमेशा खुश रखें।' एक अन्य शख्स ने कॉमेंट किया, 'वाह मैम बेहतरीन जर्नी, आप बेहद खूबसूरत हैं अंकिता मैम, हम आपको और फिल्मों में देखने के लिए बेताब हैं।' बता दें, अंकिता अक्सर विकी के साथ अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। कपल वैलंटाइंस डे के मौके पर शिमला गया था और वहां से हॉलिडे की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से चर्चा में आई थीं। वह आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में दिखाई दी थीं।