नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसे बिगबास्केट और उड़ान सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने आगामी इलेक्ट्रिक तिपहिया मालवाहक वाहन की कुल 2,500 इकाइयों का ऑर्डर मिला है।
इसमें शहर के अंदर डिलीवरी के लिए हाइपरलोकल और बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) डिलीवरी कंपनियों के ऑर्डर भी शामिल हैं।
यूलर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनियां अपने कारोबार को नया रूप देने और मजबूत करने के लिए दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में उसके ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) तैनात करेंगी।
इन वाहनों की डिलीवरी अगले छह से आठ महीने में कर दी जाएगी।
यूलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा, "हम बाजार में पेश किए जाने से पहले ऑर्डर की बुकिंग देखकर खुश हैं, इससे हमारे ग्राहकों के विश्वास और हमारे उत्पाद के मजबूत प्रदर्शन और मूल्य प्रस्ताव का पता चलता है।"
उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली की यह कंपनी अगली तिमाही में त्योहारी सीजन के दौरान अपना पहला तिपहिया मालवाहक वाहन पेश करेगी।