कैथल, (वेबवार्ता)। उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि जिला में विभिन्न एजैंसियों द्वारा शनिवार तक 6 लाख 36 हजार 83 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में गेहूं की कुल आवक में से 2 लाख 21 हजार 853 मीट्रिक टन गेहूं खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा, 2 लाख 64 हजार 740 हैफेड द्वारा, 49 हजार 877 मीट्रिक टन भारतीय खाद्य निगम द्वारा, 71 मीट्रिक टन हैफेड कॉमर्सियल तथा 99 हजार 520 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदा गया है। उपायुक्त ने किसानों का आह्वान किया है कि किसान व आढ़ती जारी हिदायतों व सावधानियों की पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित करने का कार्य करें। किसान गेहूं की फसल को सुखाकर व साफ करके मंडियों में लाएं, ताकि उनकी फसल की बिक्री में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा है कि किसान गेहूं की फसल की कटाई के बाद खेत में खड़े फसल अवशेषों को आग न लगाएं। ऐसा करना दंडनीय अपराध है तथा ऐसा करने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के साथ-साथ जानमाल का नुकसान होने का अंदेशा बना रहता है। फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है, भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है तथा पशुओं के लिए चारे की कमी होती है।