नोएडा : ठग ने महिला के मोबाइल पर कॉल करके खुद को उसके पति का दोस्त बताकर फोन पे और डेबिट कार्ड की डिटेल लेकर 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने थाना एक्सप्रेसवे में आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-128 सुल्तानपुर गांव निवासी आशीष उदनिया ने बताया कि 29 नवंबर को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को उनका दोस्त बताया। उसने कहा कि उसे किसी के पास फोन पे से रुपये भेजने है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है। वह उनके फोन पे में रुपये ट्रांसफर कर रहा है। फिर वह दूसरी जगह रुपये ट्रांसफर कर देंगी। इस पर आरोपी ने उनके पास पांच रुपये भेजे और चेक करने के लिए एक लिंक भेज दिया। जैसे ही महिला ने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से रुपये निकलने शुरू हो गए। इसी बीच आरोपी ने महिला से उनके डेबिट कार्ड की भी डिटेल ले ली। आरोपी ने महिला के खाते से कई बार में 90 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बारे में महिला ने अपने पति को जानकारी दी। फिर उन्होंने संबंधित बैंक और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।