नोएडा : सेक्टर-39 स्थित राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईसीपीआर) की निदेशक डॉ. शालिनी सिंह का व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। उन्होंने मामले की सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि यदि उनके नंबर से किसी से भी पैसे या अन्य चीजों की मांग की जाती है तो वह विश्वास न करें।
डॉ. शालिनी ने जानकारी दी है कि कुछ दिन पहले उनके पास व्हाट्सएप पर छह अंकों के एक नंबर से कॉल आया और उन्होंने उनकी वूस्टर डोज के लिए एक तिथि बताई, जिसके बाद वह नंबर व्हाट्सएप से गायब हो गया। थोड़ी देर बाद उन्होंने पाया कि उनका व्हाट्सएप हैक हो गया और आरोपी उनके मोबाइल में सेव कंटेक्ट्स में जाकर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। इसकी कई शिकायत उनके पास पहुंची है। डॉ. शालिनी ने मामले में पुलिस से भी शिकायत की है। उन्होंने अनुरोध किया है कि यदि किसी के पास उनके नंबर से कोई संदेश या पैसों की मांग की जाती है तो भूलकर भी उसपर भरोसा न करें।